Placeholder canvas

IND vs BAN: “जो अतीत में हुआ वह बीती बात..”, 64 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

T20 वर्ल्ड कप 2022 में  एडिलेड में भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। हालांकि, इस मुकाबले में कुछ देर के लिए बारिश के कारण व्यवधान देखने को मिला, लेकिन इस मुकाबले के दौरान फैंस को पूरा पैसा वसूल रोमांच मिला।

विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले के ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे। जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की बदौलत 64 रन की पारी खेली। उनकी इस दमदार पारी के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया।

Virat Kohli की पारी की खास बात यह रही कि वे नाबाद पवेलियन लौटे। ‘मैन ऑफ द मैच’ बनने के बाद विराट कोहली ने बेहद शानदार प्रतिक्रिया दी है।

इतने करीबी मुकाबले की नहीं थी उम्मीद : विराट

‘मैन ऑफ द मैच’ बनने के बाद Virat Kohli ने कहा, “काफी करीबी खेल। उतना करीब नहीं जितना हम चाहेंगे। बल्ले के साथ अच्छा दिन। जब मैं अंदर गया तो थोड़ा दबाव था। मैं नहीं चाहता था कि छोटी-छोटी गलतियाँ मेरी बल्ले पर अंकुश लगाएं।मैं अच्छा महसूस कर रहा था लेकिन मैं किसी चीज की तुलना नहीं करना चाहता।

जो अतीत में हुआ वह बीती बात है। जैसे ही मुझे पता चला कि विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में है, मैं कान से कान तक मुस्कुरा रहा था। मुझे जो पता है, वह यहां अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स की कुंजी होगी।”

अपनी बात को जारी रखते हुए Virat Kohli ने आगे कहा, “जैसे ही मुझे पता चला था कि इस साल का टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होना है तो मेरा दिल बाग बाग हो गया था। मैं जानता था कि अच्छे क्रिकेटिया शॉट को खेलना अहम होगा। मैं जानता था ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव टीम के लिए बहुत फायदेमंद होगा।’”

एडिलेड में खेलना विराट को है पसंद

Virat Kohli ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान आगे का कहा, “लाइन के हिसाब से हिट करना मैं हर प्रारूप में करता हूं। यह मेरे लिए सिर्फ एक विस्तार है। मुझे इस मैदान पर खेलना पसंद है। यह मुझे घर जैसा महसूस कराता है। जब मैं एडिलेड आता हूं, तो मैं खुद का आनंद लेने और बल्लेबाजी करते रहने के लिए होता हूं।”

बांग्लादेशी फैंस के प्रति जताई संवेदना

Virat Kohli ने बांग्लादेशी फैंस के प्रति संवेदना जताते हुए कहा,’लाइव विजुअल्स में एक युवा बांग्लादेशी समर्थक को रोते हुए दिखाया गया है क्योंकि उसके पिता सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं। पिता के भी आंसू छलक रहे हैं लेकिन उसे काबू करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। तस्कीन अहमद के भी आंसू थे, जबकि अन्य बांग्लादेशी मायूस दिख रहे हैं।”

गौरतलब है भारत ने इस मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई। आज के मुकाबले में अगर भारतीय टीम हारती तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बिल्कुल धुंधली हो जाती। बांग्लादेश को एडिलेड में हराने के बाद टीम इंडिया एक बार फिर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- भारत vs बांग्लादेश के बीच बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड्स, विराट कोहली ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी