Placeholder canvas

IND vs BAN: रोहित शर्मा ने बताया, मोहम्मद शमी के बदले अर्शदीप को क्यों थमाई आखिरी ओवर में गेंद?

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ आज एडिलेड में पांच विकेट से रोमांचक जीत मिली है। बेहद रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

भारत के लिए इस मुकाबले में विराट कोहली, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाए तो वहीं, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने मुकाबले में दो-दो विकेट निकाले। मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भारत के कप्तान Rohit Sharma ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अहम खुलासा किया है।

किसी ना किसी गेंदबाज को उठानी होगी बुमराह की जिम्मेदारी

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान Rohit Sharma ने कहा,’ मैं एक ही समय में शांत और नर्वस था। एक समूह के रूप में हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि हम शांत रहें और अपनी योजनाओं पर अमल करें। छोटे मैच किसी के भी पाले में जा सकते है, लेकिन ब्रेक के बाद हमने अच्छा प्रदर्शन किया और अंत में जीत दर्ज करने में सफल रहे जो कि शानदार रही।

ये भी पढ़ें- आखिरी ओवर में चाहिए थे 20 रन, Arshdeep Singh ने दिखाया ऐसा कमाल और बांग्लादेश के जबड़े से छीन ली जीत

अर्शदीप को क्यों थमाई आखिरी ओवर में गेंद?

अर्शदीप सिंह से आखिरी ओवर में गेंदबाजी कराने के बारे में Rohit Sharma ने कहा, “बुमराह के नहीं होने के कारण, किसी ना किसी दिन उनको जिम्मेदारी लेनी होगी। एक युवा खिलाड़ी के लिए सामने आकर इस तरह गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है, लेकिन हमने उसे (अर्शदीप सिंह) को इसके लिए तैयार किया।

पिछले 9 महीनों से वह ऐसा कर रहे हैं। शमी और उनके बीच एक विकल्प था लेकिन हमने किसी उस खिलाड़ी का समर्थन किया जिसने पहले हमारे लिए काम किया था।”

शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं विराट कोहली : रोहित शर्मा

विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,’ विराट कोहली मौजूदा समय में शानदार बल्लेबाजी कर रहे। उन्होंने इसे एशिया कप में बल्लेबाजी बेहतर की। हमें कभी कोई संदेह नहीं था और जिस तरह से वह इस विश्व कप में बल्लेबाजी कर रहा है वह जबरदस्त है और वह वास्तव में हमारे लिए [कोहली पर] कर रहा है।

केएल ने आज जिस तरह से खेला वह भी पसंद आया। हम जानते हैं कि वह किस तरह का खिलाड़ी है, अगर वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर सकता है, वह टीम को एक अलग स्थिति में रखता है। हमारी फील्डिंग शानदार थी, हमने जो कैच लिए उनमें से कुछ देखने लायक थे। यह एक उच्च दबाव वाला खेल है, उन कैच को लेने से हमारे खिलाड़ियों की क्षमता का पता चलता है और निश्चित रूप से मुझे अपने क्षेत्ररक्षण के बारे में कभी कोई संदेह नहीं था।’

गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेले गए मुकाबले में दोनों देशों के फैंस रोमांचक मुकाबले के बीच अपने देश की जीतने की दुआ कर रहे थे। इस बीच बाजी भारत के हाथ लगी।

ऐसे में भारतीय टीम इंडिया की जीत के बाद जश्न मना रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए आज के मुकाबले में विराट कोहली, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह के अलावा हार्दिक पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत टीम इंडिया बांग्लादेश को मुकाबले में 5 विकेट से पटखनी देने में सफल रही।

ये भी पढ़ें- भारत vs बांग्लादेश के बीच बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड्स, विराट कोहली ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी