Placeholder canvas

वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में कौन सी 4 टीमें पहुंचेगी?

आईसीसी ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसी के साथ ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। बीते दिन यानी कि 27 जून को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने आईसीसी के अधिकारियों की उपस्थिति में विश्वकप के कार्यक्रम की घोषणा की है।

अब विश्व कप की शुरुआत होने में तकरीबन 100 दिन ही शेष रह गए हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। दूसरी तरफ फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है। मौजूदा साल के वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें प्रतिभाग करेंगी।

इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन टीमों के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है जो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकती हैं यानी कि पहुंच सकती हैं।

मेजबान भारत के अलावा इन टीमों को बताया दावेदार

बीते दिन आईसीसी के कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के सीईओ ज्यॉफ एलार्डिस, बीसीसीआई सेक्रेट्री जय शाह, टीम इंडिया के सब पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन मौजूद रहे।

इस इवेंट में वीरेंद्र सहवाग ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उन तीनों के नाम गिनाए हैं जो सेमीफाइनल में पहुंच सकती। वीरू ने कहा,’4 सेमी फाइनलिस्ट टीमों में मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड हैं। वीरू का साफ तौर पर मानना है कि यह 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा,’इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके खिलाड़ी मुश्किल से सीधे बल्ले से खेलते हैं। हमें ज्यादा अनऑर्थोडॉक्स शॉट्स, अनकंवेंशनल क्रिकेट देखते हैं।’

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल के बाद अब ये स्टार प्लेयर एशिया कप से होगा बाहर!

भारत को इस खिलाड़ी के लिए जीतना चाहिए वर्ल्ड कप

अगर बीते वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो, साल 2019 में इंग्लैंड की धरती पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में मेजबान टीम यानी कि इंग्लैंड चैंपियन बनी थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक सबसे अधिक 5 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है। अब वीरेंद्र सहवाग ऐसा मानते हैं कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की अपेक्षा उपमहाद्वीप की टीम फाइनल जीतने वाली टीमों में सबसे ऊपर नजर आ रही है।

वीरेंद्र सहवाग ने यह भी कहा कि टीम इंडिया को विराट कोहली के लिए वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जितनी चाहिए। उन्होंने कहा,’हर किसी को विराट के लिए यह वर्ल्ड कप जीतना होगा। वह जिस तरह के महान खिलाड़ी हैं। वह एक महान इंसान भी हैं, वह हमेशा दूसरे खिलाड़ियों की मदद करते हैं।’

कुल 10 टीमें कर रही है टूर्नामेंट में शिरकत

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इस बार कुल 10 टीमें खेलती दिखाई देंगी। इनमें की आठ टीमें सीधे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के माध्यम से क्वालीफाई कर चुकी है। सुपर लीग के जरिए क्वालीफाई करने वाली टीमों में इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, अफ़गानिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं।

दूसरी तरफ दो टीमें आईसीसी क्वालीफायर टूर्नामेंट खेल कर इन टीमों के साथ शामिल होंगी। दो बचे हुए स्थानों के लिए आईसीसी क्वालीफायर का टूर्नामेंट जिंबाब्वे में खेला जा रहा है।

ये भी पढ़ें : रवि शास्त्री ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब?