Placeholder canvas

क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार वीरेंद्र सहवाग का बेटा, इस टीम में हुआ चयन

वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट का नामचीन चेहरा हैं। इनकी तूफानी बल्लेबाजी के किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखने के लिए क्रिकेट फैंस टेलीविजन सेट से चिपके रहते थे।

वीरेंद्र सहवाग अपने दौर के उन बल्लेबाजों में शामिल है जो क्रीज पर आते ही गेंदबाजों की बखिया उधेड़ ने में विश्वास करते थे। वीरेंद्र सहवाग काफी समय पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन अब उनके चाहने वालों के लिए एक और बेहतरीन खबर निकल कर सामने आई है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उनके बेटे ने भी प्रोफेशनल क्रिकेट की दुनिया में कदम रख दिया है।

क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली under-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दिल्ली की टीम में वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग का सिलेक्शन हुआ है। आर्यवीर सहवाग अभी सिर्फ 15 साल के हैं और वे क्रिकेट जगत में तूफान लाने के लिए अभी से ही तैयार हैं।

ये भी पढ़ें- 9 साल से वापसी का इतंजार, जसप्रीत बुमराह की तरह गेंद से बरपाता कहर, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

दिल्ली की स्क्वायड में किए गए शामिल

मौजूदा समय में दिल्ली की टीम बिहार के खिलाफ मैच खेल रही। लेकिन इस मुकाबले के लिए आर्यवीर सहवाग को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है।

अंडर सिक्सटीन विजय मर्चेंट ट्रॉफी में वीरेंद्र सहवाग के बेटे की एंट्री से उनके फैंस एक बार फिर खुशियां मना रहे हैं। वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट के मैदान पर भारत के लिए खेलते ना दिखे। मगर उनके बेटे आर्यवीर सहवाग आने वाले दिनों में टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल सकते।

विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए दिल्ली की अंडर 16 टीम

अर्णव बग्गा (कप्तान), सचिन, सार्थक रे, अनिंदो, प्रियांशु, श्रेय सेठी, प्रणव, उद्धव मोहन, लक्ष्मण, ध्रुव, नैतिक माथुर, किरित, मोहक कुमार, आर्यवीर सहवाग और शांतनु यादव।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए हैं आर्यवीर सहवाग के वीडियो

आपको बताते चलें कि वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यन सहवाग की बल्लेबाजी की कई वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर पोस्ट हुई हैं। जिनमें देखा जा सकता है वह अपने पिता की तरह ही बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।

भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं सहवाग

वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर है उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 134 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8586 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 251 वनडे में 8273 रन भी बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- 132 के औसत से आखिरी 5 मैच में बल्ले से बरपाया कहर, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे भारतीय टेस्ट टीम में मौका