Placeholder canvas

9 साल से वापसी का इतंजार, जसप्रीत बुमराह की तरह गेंद से बरपाता कहर, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। जसप्रीत बुमराह की गेर मौजूदगी का खामियाजा टीम को बहुत बार भुगतना पड़ा है। अब ये भी एक सोचनीय विषय है कि वापसी के बाद जसप्रीत बुमराह पहली जैसी गेंदबाजी कर पायेंगे या नहीं।

वैसे भारत के पास हाल में डोमेस्टिक सर्किट में लाजवाब गेंदबाजी करने वाले एक अनुभवी गेंदबाज भी मौजूद हैं। ये गेंदबाज पिछले 4 साल से टीम में अपनी जगह की फिर तलाश कर रहा है। पर सेलेक्टर्स ने अपनी आंखे मूंद रखी हैं।

डोमेस्टिक सर्किट में लाजवाब रहे है जयदेव उनादकट, विजय हजारे ट्रॉफी में रहे हाईएस्ट विकेट टेकर

जयदेव उनादकट ने हाल में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी जीताई। टीम के कैप्टन होने के साथ साथ उन्होंने शानदार गेंदबाजी भी की और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

ये भी पढ़ें- 132 के औसत से आखिरी 5 मैच में बल्ले से बरपाया कहर, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे भारतीय टेस्ट टीम में मौका

वह इस टूर्नामेंट में 19 विकेट लेकर हाईएस्ट विकेट टेकर रहे। इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराहकी ही तरह एक दम सटीक गेंदबाजी की। इस साल वह डोमेस्टिक सर्किट में लाजवाब रहे है। दिलीप ट्रॉफी में भी वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

आज से 4 साल पहले खेला था अपना आखिरी टी 20I, क्रिकेट के तीनों प्रारूप में कर चुके है डेब्यू

जयदेव भारत के लिए टी 20, टेस्ट और ओडीआई तीनो में डेब्यू कर चुके है। जहां उन्होंने एक टेस्ट में एक भी विकेट नहीं लिया ही वहीं 7 ओडीआई में उनके नाम 8 विकेट है। साथ ही 10 टी 20I में उनके नाम 14 विकेट हैं।

उन्होंने अपना एक मात्र टेस्ट आज से 12 साल पहले, ओडीआई 9 साल पहले और टी 20 4 साल पहले था। तबसे ही वह अपने कॉल अप के इंतजार में है। पर उन्हें बार बार नजरंदाज किया जा रहा है। खास तौर पर वनडे क्रिकेट में जहां, वो विजय हजारे ट्राॅफी जैसे 50 ओवर के टूर्नामेंट की तरह धमाल मचा सकते हैं उम्मीद है कि आने वाले समय में उन्हें राष्ट्रीय टीम में एक बार फिर मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- टी20 और वनडे में बल्ले से मचा रहा तूफान, सहवाग की तरह लगाता चौके-छक्के, फिर भी टेस्ट में किया जा रहा नजरअंदाज