Placeholder canvas

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने जीता टाॅस, कप्तान रोहित शर्मा ने किया बड़ा बदलाव; देखें टीम इंडिया की प्लेइंग 11

भारत तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर उत्साह से भरा हुआ है। ऐसे में अब टीम इंडिया की नजरें वेस्टइंडीज के खिलाफ आज, 9 फरवरी को अहमदाबाद में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल करने पर रहेगी। दरअसल अगर आज वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने नाम टीम इंडिया मुकाबला कर लेती है तो वो सीरीज अपने नाम कर लेंगी।

वेस्टइंडीज ने जीता टाॅस

दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबादी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी। कीरोन पोलार्ड इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी निकोलस पूरन के हाथों में हैं।

केएल राहुल की हुई वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया के अंतिम 11 में कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बदलाव किया है। दरअसल ओपनर बल्लेबाज केएल राहल को मौका मिला है। केएल राहुल के आने पर टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन से ईशांत किशन को बाहर रखा गया है।

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों से सतर्क रहना होगा विंडीज को

युजवेंद्र चहल

विंडीज टीम पहले वनडे मैच में मिली करारी हार को भुलाकर दूसरे मैच में बेहतरीन वापसी करना चाहेगी। 6 फरवरी को खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम के बल्लेबाज भारत के स्पिनरों के सामने घुटने टेक दिए थे।

वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी आखिरी 16 मैचों में रविवार को दसवीं बार वेस्टइंडीज टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी है। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम को दूसरे वनडे मैच में अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना होगा।

भारत और विंडीज के बीच खेले जा चुके हैं कुल 134 वनडे मुकाबले

IND vs WI

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 134 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें 65 मुकाबले भारत ने जीते हैं जबकि 63 में वेस्टइंडीज की टीम को जीत मिली है। वहीं, 2 मार्च 2:30 रहे हैं और चार मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

ये रही वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन-

ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शमराह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील हुसैन।