Placeholder canvas

IND vs WI : दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, 18 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है।

हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में एक तरफ जहां टीम इंडिया 1-0 से बढ़त बनाकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर नजर रखेगी तो वहीं दूसरी तरफ मेहमान वेस्टइंडीज टीम इस मुकाबले को अपने नाम करके सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगी।

वेस्टइंडीज टीम ने जीता टाॅस

बात अगर दूसरे टी20 मुकाबले में टाॅस को लेकर करें तो आज ईडन गार्डन में होने वाले मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

आज के मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले टी20 मुकाबले की प्लेइंग इलेवन के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने उतरेगी।

कैरिबियन टीम की बल्लेबाजी में है गहराई

images 41 11

वेस्टइंडीज के पास गहरी बल्लेबाजी हैं और उनके पास पर्याप्त उपयोगिता वाले क्रिकेटर हैं। जो खासकर टी20 प्रारूप में काफी घातक है। पर अभी तक टीम से ऐसी बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपने शैली और नाम के अनुसार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

अपने काबिलियत के अनुरूप वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को करनी होगी बल्लेबाजी

333866

रोस्टन चेज़ और काइल मेयर्स को शामिल करके टीम को गहराई मिली है। परंपरागत रूप से अपने टी20 मैच के लिए नहीं जानी जाने वाली इस जोड़ी को यहां पहुंचने के लिए दो सत्रों तक ठोस प्रदर्शन करना पड़ा है।

आंद्रे रसेल के बिना, उन्होंने ओडियन स्मिथ और फैबियन एलन को रखकर अपना निचला क्रम भी मजबूत करने की कोशिश की है। अब इन सभी खिलाड़ी को अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने की जरूरत है।

भारत के लिए चीजें होने लगी है बेहतर

images 42 8

भारत T20I में जीत का फॉर्मूला फिर से खोज रहा है। पहले मैच में हर चीज टीम की तरफ गई। जहां गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं कप्तान ने सालामी बल्लेबाज के रूप में कमाल किया।

भारत के लिए चीजें ठीक होने लगी है। मध्य क्रम में सूर्यकुमार यादव की उपस्थिति, वेंकटेश अय्यर की फिनिशिंग, रवि बिश्नोई का उभरना और युजवेंद्र चहल की वापसी सभी ने अच्छा संकेत दिया। विराट कोहली ने रन नहीं बनाए हैं, लेकिन समूह के भीतर उनकी उपस्थिति अपरिवर्तित बनी हुई है। टीम प्रबंधन उनके बड़े रनों की कमी से परेशान नहीं है। आज भारत के लिए श्रृंखला को सील करने का एक और मौका है।

भारत की प्लेइंग इलेवन : ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओडियन स्मिथ, शेल्डन कॉट्रेल