Placeholder canvas

केन विलियमसन की जगह किसे मिलेगी सनराइजर्स हैदराबाद की कमान? ये 3 खिलाड़ी सबसे प्रबल दावेदार

सनराइजर्स हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन आगामी 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित किया जाना है। लगभग सभी टीमों के कप्तानों के नाम फाइनल है लेकिन कुछ ऐसी ही में है जिन्हें अपने कप्तान चुन्नी हैं।

सनराइजर्स भी ऐसी टीमों में शामिल है जिसके पास मौजूदा समय में कप्तान नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मिनी ऑक्शन से पहले अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज करने का फैसला किया था ऐसे में अब इस टीम को कप्तान की भी तलाश है।

हम इस आर्टिकल के जरिए आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो साल 2023 के सत्र में हैदराबाद सनराइजर्स का नेतृत्व करते नजर आ सकते हैं…

1.भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हैं। इस क्रिकेटर ने टीम इंडिया के लिए काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : अगर दूसरे दिन केएल राहुल ने लिया ये छोटा फैसला तो आसानी से टीम इंडिया 2 -0 से जीत लेगी टेस्ट सीरीज

आईपीएल में यह खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा है और इस फ्रेंचाइजी ने आगामी सत्र के लिए इन्हे रिटेंन भी किया था। भुवनेश्वर कुमार टीम के नियमित कप्तान की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई भी कर चुके हैं। ऐसे में सनराइजर्स की टीम इस खिलाड़ी को भी अपना कप्तान बना सकती है।

2. मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal)

पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की अगुवाई करने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को इस बार के मिनी ऑक्शन के लिए उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है। ऐसे में इस बार के मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मयंक अग्रवाल को खरीद कर अपना नया कप्तान बना सकती है।

3. एडन मार्क्रम (Aden Markrum)

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले एडन मार्क्रम (Aden Markrum) को पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपनी टीम में शामिल।

इस अफ्रीकी खिलाड़ी ने साल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 400 से भी ज्यादा रन बनाए थे। उनके इसी दमदार प्रदर्शन पर गौर करते हुए सनराइजर्स की टीम ने उन्हें इस बार के लिए टीम में बरकरार रखा है। उम्मीद इस बात की भी जताई जा रही है कि इस खिलाड़ी को सनराइजर्स की फ्रेंचाइजी अपना नया कप्तान चुन सकती है।

ये भी पढ़ें :पाकिस्तान दौरे से पहले केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी, जानिए कौन बना नया कप्तान