Placeholder canvas

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से अचानक क्यों बाहर हुए थे ऋषभ पंत? सामने आयी हैरान कर देने वाली वजह

ऋषभ पंत: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेल रही। पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने भारतीय टीम को 1 विकेट से हरा दिया है। ऐसे में बांग्लादेश की टीम वनडे सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

पहला वनडे मुकाबला खेले जाने से पहले भारतीय खेमे में ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई थी। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अचानक टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। ऋषभ पंत को बाहर करने की वजह भी साफ साफ नहीं बताई गई थी। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने पूरे मामले पर से पर्दा हटाया है।

मुकाबले से पहले ऋषभ पंत को लेकर आई थी चौकाने वाली खबर

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते चलें कि पहले वनडे से टीम से बाहर किए गए ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई ने गोलमोल जवाब दिया था। जिसके बाद क्रिकेट फैंस से लेकर तमाम दिग्गजों ने ऋषभ पंत को अचानक टीम से बाहर किए जाने के तौर तरीकों पर सवाल खड़े किए थे।

ये भी पढ़ें- 132 के औसत से आखिरी 5 मैच में बल्ले से बरपाया कहर, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे भारतीय टेस्ट टीम में मौका

ऋषभ पंत को वनडे सीरीज से अलग करके बीसीसीआई ने ट्वीट करके दी थी यह जानकारी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से पहले ऋषभ पंत को टीम से बाहर करने के बाद बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए बताया था,’मेडिकल टीम की सलाह के बाद ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है।

वह टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगें। उनकी जगह किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। अक्षर पटेल पहले वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वनडे सीरीज में केएल राहुल इस मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।’

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : मेहदी हसन का वो प्लान, जो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की हार का बना सबसे बड़ी वजह

ऋषभ पंत ने अहम राज पर से उठाया पर्दा

स्पोर्ट एप क्रिकबज की एक खबर पर गौर करें तो ऋषभ पंत ने खुद टीम मैनेजमेंट से स्वयं को रिलीज करने की बात कही थी। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ से बात करते हुए खुद को टीम से अलग करने का फैसला लिया था।

पहले वनडे के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल नजर आए थे। ऋषभ पंत की जगह पर किसी अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज को जगह नहीं दी गई है।

आपको बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वनडे सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे और वह दोनों टेस्ट मुकाबलों के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया के साथ रहेंगे।

ये भी पढ़ें- 132 के औसत से आखिरी 5 मैच में बल्ले से बरपाया कहर, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे भारतीय टेस्ट टीम में मौका