Placeholder canvas

IND vs BAN : मेहदी हसन का वो प्लान, जो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की हार का बना सबसे बड़ी वजह

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच शेरे बांग्ला स्टेडियम में तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का शानदार आगाज हुआ। वनडे मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास (Liton Das) ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित।

पहले बल्लेबाजी का मौका पाकर भारतीय टीम मुकाबले में उम्मीद के अनुरूप रन नहीं बना सके और वह केवल 186 रन बनाकर ढेर हो गई। भारतीय टीम के आउट होने के बाद बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब रही और बांग्लादेश की पारी के दौरान भी दोनों टीमों का बराबर मुकाबले में रोमांच बरकरार रहा।

आखिर में ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम बांग्लादेश का एक विकेट चटका कर आसानी से जीत हासिल कर लेकिन बांग्लादेश के पुछल्ले बल्लेबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया। बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में मेहंदी हसन मीराज ने शानदार 38 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश को पहुंचाया जीत की दहलीज तक

बांग्लादेश की टीम ने भी मुकाबले में एक के बाद एक विकेट खोए। बांग्लादेश के सीनियर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम और महमुदुल्लाह लगातार दो गेंदों पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

ऐसे में भारतीय फैंस उम्मीद जता रहे थे कि भारतीय टीम आराम से मुकाबला अपने नाम कर लेगी। मगर बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान और मेहंदी हसन ने मैच जिताऊ पारी खेलते हुए भारत के जबड़े से जीत छीन ली।

मेहंदी हसन मीराज ने अपनी नाबाद 38 रनों की पारी के दौरान 4 चौके और दो छक्के लगाकर बांग्लादेश की टीम को पहले मुकाबले में जीत की मंजिल तक पहुंचाया। भारत को हराने के बाद उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान एक बड़ा खुलासा भी किया है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : चीते की तरह छलांग मारकर लिटन दास ने लपका बेहतरीन कैच, हैरान रह गए विराट कोहली

मेहदी हसन मिराज ने किया यह बड़ा खुलासा

भारत को हराने के बाद बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए,”मैं वास्तव में काफी खुश और उत्साहित हूं। जब हम क्रीज पर थे तो मुस्तफिजुर और मैंने सोचा था कि हमें विश्वास बरकरार रखने की जरूरत है। मैंने उन्हें (मुस्तफिजुर को) सिर्फ शांत रहने और 20 गेंदें खेलने के लिए कहा था।

मैं केवल एक क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने और उस रणनीति पर विश्वास करने के बारे में ही सोच रहा था।” प्लेयर ऑफ द मैच मेहदी हसन ने आगे कहा, “इस वक्त मैं गेंदबाजी का आनंद ले रहा हूं (नौ ओवर में 1/43)। मैंने गेंद से विकेट लेने की कोशिश की। मैंने गेंदबाजी का पूरी तरह लुत्फ उठाया। यह प्रदर्शन वास्तव में मेरे लिए यादगार है।”

गौरतलब है कि पहले वनडे मुकाबले में लिटन दास के नेतृत्व में बांग्लादेश की टीम ने रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 1 विकेट से हरा दिया है। भारत को 1 विकेट से हराने वाली बांग्लादेश की टीम तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

भारत के लिए गेंदबाजों ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया था लेकिन वह बांग्लादेश का अंतिम विकेट नहीं गिरा सके। जिसके चलते टीम इंडिया को इस मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा।

ये भी पढे़ं- आईपीएल 2023 के नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों पर लग सकती है करोड़ों की बोली, नंबर-1 को हर हाल में खरीदना चाहेगी सभी टीम