Placeholder canvas

क्या आईपीएल में गेंदबाजी करेंगे Hardik Pandya? ऑलराउंडर ने खुद दिया जवाब

टीम इंडिया के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी और आईपीएल में पहली बार भाग ले रही अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने के सवाल को लेकर अहम बात कही है।

उन्होंने कहा कि यह सभी के लिए आश्चर्य की बात होगी कि वह साल 2022 के आईपीएल में गेंदबाजी करेंगे या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी टीम जानती है कि मेरी वर्तमान स्थिति क्या है।”

फिटनेस पर कर रहें हैं फोकस

hardik pandya injuri..1Hardik Pandya मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं। उन्होंने आखिरी बार आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए मैच खेला था। और वर्ल्ड कप के दौरान से ही उनके गेंदबाजी ना करने को लेकर तमाम सवाल खड़े किए गए थे। ऐसे में उन्होंने हाल ही में कहा था कि अभी वह अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं।

फ्रेंचाइजी को पता है मेरे बारे में सब कुछ

hardik3

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा,”यह (गेंदबाजी) सभी के लिए आश्चर्य की बात होगी. मेरी टीम जानती है कि मेरी वर्तमान स्थिति क्या है।”

आजकल ऐसी भी लगाई जा रही थी कि भारत का यह होनहार ऑलराउंडर खिलाड़ी आईपीएल के आगामी सत्र में केवल बल्लेबाज के रूप में भी खेलने का निर्णय कर सकता है। उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह बल्ले के साथ ही गेंदबाजी से भी टीम को मदद पहुंचाना चाहते हैं।

ऑलराउंडर के तौर पर खेलना चाहते हैं आईपीएल

hardik pandya injuri..1

दाएं हाथ के आलराउंडर खिलाड़ी Hardik Pandya ने आगे कहा, “यह चुनौतीपूर्ण रहा है. मैं हमेशा ऐसा खिलाड़ी रहा हूं जो बल्ले और गेंद से मैदान पर योगदान देने के लिए हमेशा तैयार रहा हूं। जब मैंने फैसला किया कि मैं बस बल्लेबाजी करूंगा तो मैं मैदान पर कुछ समय बिताना चाहता था। हम सभी चुनौतियों से प्यार करते हैं और मुझे लड़ना पसंद है। आलोचना मुझे परेशान नहीं करती है. मेरे लिए परिणाम मायने रखते हैं लेकिन मैं इस प्रक्रिया के लिए कड़ी मेहनत करता हूं।”

Hardik Pandya ने आगे कहा, “मैंने हमेशा महसूस किया है कि एक ऑलराउंडर के रूप में मुझे टीम को कई अलग-अलग विकल्प देना चाहिए। मैं एक ऑलराउंडर होने पर काम करने की कोशिश करूंगा और अगर कुछ काम नहीं करता है तो मेरी बल्लेबाजी हमेशा रहती है, लेकिन हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने को कहा।”

साल 2022 के आईपीएल में अहमदाबाद की टीम में अपनी बल्लेबाजी की पोजीशन को लेकर उन्होंने कहा, “मैं हमेशा एक क्रिकेटर रहा हूं और हर परिस्थितियों में खेला हूं. अगर मेरी टीम को मुझसे कुछ प्राप्त करने की जरूरत है तो मैं टीम के साथ उसके लिए योजना बनाऊंगा।”

ये भी पढ़ें- IPL 2022 Auction: 2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, धवन से लेकर ईशान किशन तक सबके नाम