Placeholder canvas

IPL 2023: क्या आईपीएल ऑक्शन में केन विलियमसन बिकेंगे? खुद ही दिया इसका जवाब

केन विलियमसन: आईपीएल 2023 के लिये मिनी ऑक्शन अगले महीने की 23 तारीख को कोच्ची में होना है, जिससे पहले सभी दस फ्रेंचाइजियों ने पने रिटेन और रिलीज किये गये खिलाड़ी की सूची जारी कर दी है। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है, जिसके बाद से आईपीएल 2023 में उनके खेलने ना खेलने पर चर्चा शुरू हो गयी है।

ये सवाल भी हैं कि आखिर इस साल केन विलियमसन को कौन सी फ्रेंचाइजी खरीदेगी या कोई उन्हें अपने खेमे में शामिल करना चाहेगा भी या नहीं। इस बीच खुद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस बात पर अपनी राय प्रकट की है। केन विलियमसन का कहना है कि, “वे इंतजार करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है।”

केन विलियमसन ने कहा है कि, “आपको पता है कि मुझे इंतजार करना होगा और देखना होगा। ये मुझ पर नहीं है, ये पूरी तरह से टीम के लोगों पर निर्भर है कि वे क्या फैसले लेते हैं और ये ऐसे ही काम करता है।” बता दें कि विलियमसन ने ये बात भारत के खिलाफ पहले वनड़े को जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही है।

ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्राॅफी में बल्ले से मचा रहा तूफान, फिर भी टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार, कप्तान-कोच नहीं दे रहे मौका

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में केन विलियमसन का बल्ला शांत था, जिस वजह से इस खिलाड़ी को उनकी फ्रेंचाइजी ने बाहर कर दिया है। विलियमसन 2015 से लेकर 2022 तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने तीन सालों तक टीम की कमान भी संभाली है।

केन विलियमसन की कप्तानी में ही साल 2018 में हैदराबाद की टीम ने फाइनल मैच तक का सफर तय किया था। हालांकि, पिछले दो सालों का इस टीम का सफर प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाया।

टीम से खुद के रिलीज किये जाने की खबर सुन कर केन विलियमसन ने सोशल मीडिया के जरिये फ्रेंचाइजी को उनके अब तक के साथ के लिये धन्यवाद किया। केन विलियमसन ने आईपीएल में हैदराबाद के लिये कुल 76 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 36.22 के औसत और 126.03 के स्ट्राइक रेट से 2,101 रन दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें : ‘अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो मत खेलो आईपीएल’, हिटमैन रोहित शर्मा के कोच ने दिया बड़ा बयान