Placeholder canvas

क्या विराट कोहली क्रिकेट से लेने जा रहे हैं संन्यास? अपने इस पोस्ट से फैंस की बढ़ाई धड़कने

विराट कोहली: हाल ही में T20 वर्ल्ड कप का समापन हुआ है। T20 वर्ल्ड कप 22 अक्टूबर को शुरू हुआ था और 23 नवंबर को समाप्त हो गया था। इस मैच के दौरान पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंच गयी।

इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार रही लेकिन इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल में धूल चटा दी।

यह बात सच है कि सुपर 12 की ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा था क्योंकि उन्होंने 5 मैचों में से चार मैच जीते थे और यह सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब भी रहे लेकिन टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच पायी।

विराट कोहली ने दिया था शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम ने इस सुपर 12 ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, बांग्लादेश, नीदरलैंड और जिंबाब्वे को हराया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका से भारतीय टीम हार गई। टीम इंडिया ने इस अभियान की शुरुआत में पाकिस्तान के साथ मैच खेला।

आपको बता दें कि यह मैच मेलबर्न में खेला गया था और इस मैच के दौरान विराट कोहली ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिया था और इन्हीं के दम पर टीम इंडिया जीत हासिल कर पाई।

अब विराट कोहली अपने इस शानदार प्रदर्शन को याद कर रहे हैं और उन्होंने इसके चलते सोशल मीडिया पर लिखा है कि, “23 अक्टूबर मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा। मुझे क्रिकेट में इससे पहले ऐसी एनर्जी महसूस नहीं हुयी थी।”

23 अक्टूबर की शाम बहुत ही अच्छी थी क्योंकि कोहली ने इस मैच के दौरान 53 गेंदों पर 80 रन बनाए थे और टीम इंडिया को जीत दिला कर पवेलियन वापस आये थे। इस मैच के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और साथ में इन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब भी मिला था।

फैंस को सताने लगा डर

हालांकि विराट कोहली के पोस्ट देखने के बाद उनके फैन्स काफी डर गए। क्रिकेट फैंस को यह डर सताने लगा कि विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। एक फैंस ने लिखा कि, “ऐसी पोस्ट शेयर ना करो सर। हार्ट अटैक दिला दिया। एक बार के लिए लगा कि रिटायरमेंट ले लिया।”

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “ऐसी पोस्ट करके आपने तो 10 सेकंड के लिए डरा ही दिया। ऐसा लगा कि रिटायरमेंट की न्यूज है।”

कभी धोनी ने भी इसी अंदाज में लिया था संन्यास

आपको बता दें, विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया से जो फोटो शेयर की है, उसमें वह बल्ला लेकर पवेलियन लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ ऐसे ही अंदाज में कभी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी 2 साल पहले संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने 15 अगस्त 2022 को एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। शाम 7.29 बजे से मुझे रिटायर समझें।”

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के संन्यास के बाद कौन ले सकता है नंबर-3 पर उनकी जगह? ये 3 धुरंधर सबसे प्रबल दावेदार

मैदान में सभी खिलाड़ियों का इस तरह रहा प्रदर्शन

पाकिस्तान इस मैच के दौरान टॉस हार गया जिसके कारण उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी और यह 20 ओवर में केवल 159 रन ही बना पाए और अपने 8 विकेट गँवा दिए। इस मैच के दौरान इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंदों पर 51 रन बनाए और शान मसूद ने 42 गेंदों पर 52 रन बनाए, मोहम्मद रिजवान सिर्फ 4 रन ही बना पाये और बाबर आजम मैदान में आते ही बोल्ड हो गए।

इसी दौरान हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान की टीम के तीन-तीन विकेट उड़ा दिए थे और भारतीय टीम के खिलाड़ी केएल राहुल और रोहित शर्मा सिर्फ चार-चार रन ही बना पाये।

सूर्यकुमार यादव 15, अक्षर पटेल दो रन बना पाए लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने मिलकर 113 रन की पारी खेली। हार्दिक 40 रन बनाकर बोल्ड हो गए। जब 19वें ओवर की पांचवी गेंद चल रही तो विराट कोहली ने छक्का लगाया और उन्हें शॉर्ट ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिल गया।

आखिरी ओवर में भारतीय टीम को 16 रनों की आवश्यकता थी। इसके बाद विराट और अश्विन ने मिलकर 16 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए और बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिया।

ये भी पढ़ें : “वो सबसे महान..” सूर्यकुमार यादव के शानदार शतक के बाद विराट कोहली की आयी पहली प्रतिक्रिया