Placeholder canvas

T20 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल खेलेंगे या नहीं? कोच राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब

T20 वर्ल्ड कप 2022 में केएल Rahul का प्रदर्शन अब तक काफी खराब रहा है। अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में ही शानदार प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। ऐसे में अब केएल राहुल (KL Rahul) के सिर पर प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

इस बात की चर्चाएं भी जोर पकड़ने लगी है कि KL Rahul को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले आगामी मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शायद जगह ना मिले। ऐसे में कप्तान रोहित (Rohit Sharma) के साथ ही सफल सलामी बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। लेकिन अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने KL Rahul को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत, बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी नजर सकती है भारतीय प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे KL Rahul?

टीम इंडिया के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के अनुसार KL Rahul को टीम की तरफ से पूरा समर्थन हासिल है ऐसे में वह रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर पारी की शुरुआत करेंगे।

राहुल द्रविड़ ने कहा,’ मुझे और रोहित को कोई शक नहीं है कि कौन ओपनिंग करेगा, मुझे पता है कि KL Rahul अपनी बल्लेबाजी से कितना असर छोड़ सकते हैं। KL Rahul बहुत शानदार खिलाड़ी हैं, हमें विश्वास है कि वह जोरदार वापसी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया में सलामी बल्लेबाजों के लिए हालात चुनौतीपूर्ण होते हैं।’

दिनेश कार्तिक को लेकर ऐसा है द्रविड़ का जवाब

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने दिनेश कार्तिक को लेकर बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ T20 मैच में मैदान पर उतरेंगे या नहीं इस पर कल सुबह फैसला लिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, ‘दिनेश कार्तिक बहुत अच्छा कर रहा है, वह ट्रेनिंग के लिए भी पहुंच गया है। हम कल सुबह फैसला करेंगे कि वह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मैच खेलेंगे या नहीं। दिनेश कार्तिक कठिन हालात में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसलिए हमें ऐसे खिलाड़ियों का समर्थन करने की जरूरत है।’

बांग्लादेश को नहीं आंक रहे हैं कमतर

टीम इंडिया को आगामी 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में 1:30 बजे से T20 वर्ल्ड कप का अपना चौथा मुकाबला खेलना है। ऐसे में द्रविड़ ने कहा,’बांग्लादेश बहुत अच्छी टीम है और हम उसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकते। बेहतर फील्डिंग करना बहुत जरूरी है और हम इस क्षेत्र में चूक कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।’

विराट कोहली के कमरे का वीडियो लीक होने पर द्रविड़ ने दिया ये बयान

आपको बताते चलें की पर्थ के होटल में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के कमरे का वीडियो एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिख कर दिया था। ऐसे में अब टीम इंडिया के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने भी नाराजगी जताई है।

उन्होंने कहा,’जाहिर है यह बहुत निराशाजनक हरकत है। इस घटना से सिर्फ विराट कोहली ही नहीं किसी को भी परेशानी हो सकती है। विराट कोहली ने इस विवाद से बखूबी निपटा है। उम्मीद है कि लोग अधिक सतर्क रहेंगे।’

गौरतलब है अब तक टीम इंडिया विश्वकप में तीन मुकाबले खेलकर दो में जीत हासिल कर चुकी है। जबकि एक में उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने शेष बचे मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच कल यानी कि 2 नवंबर को 1:30 बजे से एडिलेड में मुकाबला खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : एडिलेड में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या भारत-बांग्लादेश मैच में बारिश की संभावना? जानिए यहां