skip to content

“साईं बाबा आप देख रहे हैं..”, टीम में चयन न होने पर छलका Prithvi Shaw का दर्द, दी ऐसी प्रतिक्रिया

बीसीसीआई ने हाल ही में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का ऐलान किया है। चयनकर्ताओं ने इन दौरों के लिए चार टीमें चुनी है। मगर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), रवि बिश्नोई, नितीश राणा और उमेश यादव को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है।

पृथ्वी शॉ पर नजर रखे हुए हैं चयनकर्ता

चेतन शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पृथ्वी शॉ को टीम में नहीं लेने के फैसले के बारे में जवाब देते हुए कहा कि वह लगातार Prithvi Shaw पर नजर बनाए हुए हैं। भविष्य में उन्हें मौका दिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि सिलेक्शन कमेटी के लिए बात यह है कि वह उन खिलाड़ियों को मौका दें जो पहले से ही टीम के सेटअप में हैं और लगातार अच्छा खेल रहे हैं। चेतन शर्मा ने दोबारा पृथ्वी शा पर बात करते हुए कहा कि उन्हें निश्चित तौर पर आगे मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका से हार के बाद भारत को एक और झटका, चोट की वजह से बाहर हो सकता है ये स्टार प्लेयर

शानदार औसत से बनाए रन फिर भी नहीं मिला मौका

आपको बताते चलें कि Prithvi Shaw और नितीश राणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। Prithvi Shaw ने इस टूर्नामेंट में 47.50 की औसत के साथ जबकि नीतीश राणा ने 51.17 की एवरेज के साथ रन बनाए हैं।

बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी टीम में न चुने जाने पर Prithvi Shaw, नीतीश राणा के साथ रवि बिश्नोई भी निराश नजर आ रहे हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपना दुख जाहिर किया है।

‘साईं बाबा’ में गहरी आस्था रखते हैं पृथ्वी शॉ

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज Prithvi Shaw ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी साझा कि है। उन्होंने अपनी स्टोरी में साईं बाबा की तस्वीर साझा करते हुए लिखा,’साईं बाबा उम्मीद है कि आप सब कुछ देख रहे होंगे।’

Prithvi Shaw ने फोटो के साथ हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की है। आपको बताते चलें पृथ्वी शॉ साईं बाबा के बड़े भक्त हैं और वह उम्र में बड़ी आस्था रखते हैं।

टीम में न चुने जाने के बाद इन खिलाड़ियों ने ऐसे साझा किया इंस्टाग्राम पर अपना दुख

दूसरी तरफ आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले नीतीश राणा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। राणा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,‘ उम्मीद कायम है, भरोसा रखिए परेशानी दूर होगी।

जबकि रवि बिश्नोई ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,‘ वापसी हमेशा झटके से ज्यादा मजबूत होती।’

दूसरी तरफ भारत के सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,‘हो सकता है कि आप मुझे बेवकूफ बनाए, लेकिन ध्यान रखिए भगवान आपको देख रहे हैं।‘ दिलचस्प बात यह है कि इन सभी क्रिकेटरों ने टीम के सिलेक्शन के बाद ये स्टोरियां अपनी इंस्टाग्राम पर लगाई हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : बांग्लादेश से अगर टीम इंडिया हार जाती है, तो कैसा होगा सेमीफाइनल का समीकरण, समझें यहां