skip to content

Wisden ने चुनी टीम इंडिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेइंग 11, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

क्रिकेट के क्षेत्र की सबसे मशहूर पत्रिका Wisden ने टीम इंडिया के ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ T20 टीम चुनी है। Wisden द्वारा चुनी गई भारतीय टीम में कई युवाओं को मौका दिया गया है।

मगर एक बात सबको आश्चर्य में डाल रही है। वह बात और कोई नहीं बल्कि ये है कि इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं मिली है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम किया था।

भारत में साल 2007 में पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। आइए आर्टिकल में आगे जानते हैं कि Wisden ने जो टीम चुनी है उसमें तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है।

इन्हें मिली है टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी

Wisden द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम की ओपनिंग करने की जिम्मेदारी मिली। यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम को अपने बल्ले के दम पर कई मुकाबले जिता चुके हैं और टी-20 फॉर्मेट में परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में रविचंद्रन अश्विन का बरपा कहर, 1 ओवर में झटके 3 विकेट; हर्षल ने भी मचाया धमाल

Wisden की टीम में बल्लेबाजी के लिए नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव को रखा गया है। सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए साल 2022 में सबसे अधिक रन बनाए हैं।

धोनी को नजरअंदाज कर कार्तिक को मिली टीम में जगह

क्रिकेट की जानी-मानी पत्रिका Wisden ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नजरअंदाज करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) को टीम में शामिल किया है।

दिनेश कार्तिक इस साल भारत के लिए फिनिशर का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने अपने बल्ले के दम पर भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। नंबर 4 पार्टी में बल्लेबाजी के लिए युवराज सिंह और नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या को जगह मिली है जबकि नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके सुरेश रैना को स्थान दिया गया है।

ये गेंदबाज शामिल किए गए हैं Wisden की टीम में

Wisden ने स्पिन गेंदबाजी के लिए आर अश्विन को टीम में चुना है जबकि तेज गेंदबाजी के लिए आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को जगह मिली है। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है। 12वें खिलाड़ी के तौर पर सहवाग को भी टीम में स्थान दिया गया है।

धोनी पर ऐसी है Wisden कि प्रतिक्रिया

क्रिकेट की बाइबिल कहीं जाने वाली Wisden ने टीम का अनाउंसमेंट करते हुए लिखा कि किसी भी स्टैंडर्ड के हिसाब से टीम चुनना आसान नहीं होता है। हर क्षेत्र में कंपटीशन है।

T20 फॉर्मेट के शुरुआती सालों के सितारों की तुलना अभी के खिलाड़ियों से करना काफी मुश्किल काम है। जो हर साल 2 महीने आईपीएल खेलते हुए गुजारते हैं। इस टीम में धोनी की अनुपस्थिति है। भारत को पहला T20 वर्ल्ड कप दिलाया था।

Wisden द्वारा चुनी गई भारत की सर्वश्रेष्ठ T20 प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :-

रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और आशीष नेहरा।

ये भी पढ़ें- प्रैक्टिस मैच में उभर कर सामने आ रहे भारत के कई युवा खिलाड़ी, टी20 विश्व कप में निभा सकते हैं अहम भूमिका