World Cup Super league

World Cup Super league: बीते शुक्रवार को पाकिस्तान (Pakistan) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज करते हैं। इसके बाद वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 120 रनों के बड़े अंतर से जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंक तालिका में तीन स्थान ऊपर चढ़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

इसके पहले पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर थी। पाकिस्तान की टीम से पॉइंट्स टेबल में ऊपर बांग्लादेश, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम है। दूसरी तरफ पाकिस्तान के हाथों हारने के बाद वेस्टइंडीज की टीम एक स्थान लुढ़ककर चौथे स्थान से पांचवे पायदान पर पहुंच गई है।

टॉप फाइव से बाहर हुई टीम इंडिया

Team Indiaपाकिस्तान द्वारा दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराने के बाद टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम अंक तालिका में पांचवें पायदान पर मौजूद थी। लेकिन मुकाबला समाप्त होते ही भारतीय टीम टॉप फाइव से बाहर हो गई है।

भारतीय टीम अब छठे स्थान पर पहुंच गई है, हालांकि भारतीय टीम पर पाकिस्तान की इस जीत का बहुत ज्यादा असर नहीं होने वाला है क्योंकि भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगी और मेजबानी करने वाली टीम वर्ल्ड कप के लिए सीधा क्वालीफाई करेगी।

ये टीमें हैं भारत से पीछे

aus34

दूसरी तरफ अगर आने टीमों पर नजर डाले तो भारतीय टीम से पीछे ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका जिंबाब्वे और नीदरलैंड हैं।

टीम इंडिया ने अपना आखिरी ओडीआई मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी के महीने में खेला था। मगर भारतीय टीम इंग्लैंड के टूर पर ओडीआई मुकाबले खेलेगी। जहां पर उसकी निगाहें इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंक तालिका में सुधार लाने पर होंगी।

जानिए वर्ल्ड कप सुपर लीग के बारे में

icc logo tr 1

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा पूरी दुनिया में क्रिकेट को बढ़ावा दिया जा रहा है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का पहला एडीसन है। इस लीग सेभारत के साथ-साथ अन्य टीमें भी वर्ल्ड कप 2022 के लिए सीधा क्वालीफाई करेंगी। जबकि दो अन्य टीमें वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेलकर वर्ल्ड कप में जगह बनाएंगी।

इस दौरान सुपर लीग में कुल 13 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। वर्ल्ड कप सुपर लीग में हिस्सा लेने वाली प्रतीक टीम को 4 सीरीज घर में और चार सीरीज बाहर खेलने का मौका दिया जा रहा है। प्रत्येक सीरीज में कुल 3 मुकाबले होंगे। जीतने वाली टीम को कुल 10 अंक प्राप्त होंगे। दूसरी तरफ मुकाबला टाई होने या फिर बेनतीजा होने पर 5 अंक दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- ICC टेस्ट रैंकिंग में बाबर आजम का फायदा, जसप्रीत बुमराह को हुआ नुकसान, जानिए कोहली-रोहित का हाल