Placeholder canvas

भारत को मिला 21 साल का नया वीरेंद्र सहवाग, बल्ले से जड़ चुका 227 चौके, टीम इंडिया को बना सकता है वर्ल्ड चैंपियन

वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट का अभूतपूर्व नाम है। इस खिलाड़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर के दौरान भारतीय टीम के लिए हजारों रन बनाए हैं तो इस खिलाड़ी के बल्ले से चौकों और छक्कों की भी जमकर बरसात हुई है। मौजूदा समय में वीरेंद्र सहवाग कमेंटेटर की भूमिका में नजर आते हैं ‌ साल 2030 का वनडे वर्ल्ड कप भारत की सरजमी पर खेला जाएगा।

ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की ऐसी तलाश पूरी हो गई है जो वीरू की कमी को पूरा कर सकता है। यह खिलाड़ी अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के चलते शुभ्मन गिल को भी रिप्लेस कर सकता है।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए हुआ था स्टैंडबाई के तौर पर चयन

आपको बताते चलें कि इस आर्टिकल के जरिए हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए स्टैंड बाय खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह दी थी।

यह बल्लेबाज अपने बल्ले से धाकड़ प्रदर्शन करके विपक्षी टीम के गेंदबाजों को नेस्तनाबूद कर सकता है। कुछ क्रिकेट जगत अनुमान लगा रहे हैं कि यह खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप में शुभ्मन गिल की जगह भी भर सकता है।

आई पी एल 2023 में दिखा चुके हैं जौहर

इस आर्टिकल के जरिए जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह है 21 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल। यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में बीते इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। अब यह खिलाड़ी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड में शामिल होकर टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

बल्ले से जड़ चुका 227 चौके

इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने कुल 15 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1845 रन निकले। जिसमें 227 चौके और 24 छक्का शामिल है।

अगर इस खिलाड़ी को शुभमन‌ पर तरजीह मिलती है तो यह निश्चित तौर पर टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाने में अपना भरसक योगदान देगा। यशस्वी जयसवाल रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करके भारतीय टीम की ओपनिंग की चिंता को भी दूर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :एशियन गेम्स 2023 के लिए ये रही भारतीय B टीम, यशस्वी- रिंकू समेत इन आईपीएल स्टार को मिलेगा मौका

आईपीएल 2023 में ऐसा रहा था प्रदर्शन

साल 2023 की इंडियन प्रीमियर लीग में यशस्वी जयसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मुकाबले खेलकर 625 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 160 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे। आई पी एल 2023 में इस खिलाड़ी के बल्ले से एक सेंचुरी और 5 half-century भी निकली थी।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी इस खिलाड़ी को वनडे टीम में जगह मिली‌‌ है। जहां पर वह शानदार प्रदर्शन करके वनडे वर्ल्ड कप के सिलेक्शन के लिए चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :पहली बार ODI वर्ल्ड कप में खेलेंगे ये 3 धुरंधर खिलाड़ी, अकेले दम पर दिला सकते हैं टीम इंडिया को ट्राॅफी