मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश, हरमनप्रीत कौर हुई मालामाल तो नेट सेवियर की पलटी किस्मत
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश, हरमनप्रीत कौर हुई मालामाल तो नेट सेवियर की पलटी किस्मत

बीते दिन पूरे विश्व ने एक इतिहास रचते देखा। जब वीपीएल के पहले सीजन का फाइनल खेला गया। पिछले कई सालों से वीपीएल शुरू करने को लेकर मांग चल रही थी। आखिरकार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया। मुंबई ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली को 7 विकेट से मात दी। फाइनल के बाद कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसे की बरसात हुई।

राधा यादव, नेट सेवियर ने मैच में किया कमाल, जमकर हुई पैसों की बरसात

राधा यादव को अंतिम दो गेंदों पर दो छक्के लगाने के लिए सफारी पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द मैच मिला। इसके लिए उन्हें 1 लाख रुपए की इनामी राशि दी गई। राधा ने मात्र 12 गेंद पर 27* रन बनाए।

ये भी पढ़ें- WTC फाइनल में ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सरफराज खान को मिल सकता है मौका, देखें लिस्ट

वहीं इस मैच में अर्धधतक लगाने वाली नेट सेवियर ब्रंट को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब और ढाई लाख रुपए इनामी राशि मिली। नेट की 60* रन की पारी ने मुंबई की जीत की कहानी लिखी।

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी छाए रहे, हरमनप्रीत के साथ साथ यस्तिका और हेली पर भी हुई पैसों की बरसात

सोफी डिवाइन को उनकी 36 गेंद पर 99 रन की पारी की तूफानी पारी के लिए सफारी पावरफुल स्ट्राइकर को द टूर्नामेंट का खिताब मिला। उन्हें 5 लाख रुपए का इनाम मिला।

वहीं हरमनप्रीत कौर को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ उनके शानदार कैच के लिए कैच ऑफ़ द सीजन का खिताब मिला। इसके लिए उन्हें 5 लाख रुपए की इनामी राशि दी गई।

वहीं इस सीजन में शानदार रही यस्तिका भाटिया को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब मिला। इसके लिए उन्हें 5 लाख रुपए की इनामी राशि दी गई। इस टूर्नामेंट में यस्तिका ने 200रन बनाए। वहीं बतौर विकेटकीपर उन्होंने 6 कैच और 7 स्टंपिंग की।

वहीं हेली मैथ्यूज 284 पॉइंट्स के साथ मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन रही। इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 271 रन आए वहीं उन्होंने 16 अहम विकेट भी लिए। उन्हें भी 5 लाख रुपए की इनामी राशि दी गई।

ये भी पढ़ें- 55 छक्के ठोक चुका स्टार प्लेयर IPL 2023 से हुआ बाहर तो प्रीति जिंटा की टीम ने चला अब ये तगड़ा दांव