Placeholder canvas

IPL 2022 : पर्पल कैप की रेस हुई ज्यादा रोमांचक, युजवेंद्र चहल से आगे निकला ये विदेशी खिलाड़ी, जानिए नई लिस्ट

IPL 2022 : संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने क्वालिफायर 2 में आरसीबी को आसानी से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

बैंगलोर के लिए रजत पाटीदार के अलावा नहीं चला कोई भी और बल्लेबाजdownload images 1 12

आरआर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भले ही आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन वे आरआर गेंदबाजों के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे।

रजत पाटीदार ने अकेले 58 रन बनाए उसके अलावा सब बल्लेबाज फींकें नज़र आए। राजस्थान की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेद मैकॉय ने तीन तीन,  ट्रेंट बोल्ट और आर अश्विन ने एक एक विकेट लिया।

जॉस बटलर ने एक बार फिर जड़ा शतक, टीम को दिलाई जीत

RR vs RCB

राजस्थान के शीर्ष क्रम ने आरसीबी के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत की। आरआर के पावर-हिटर जोस बटलर ने शानदार शतक (106) बनाया और आसानी से अपनी टीम के लिए मैच जीत लिया।

आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में अब राजस्थान रॉयल्स का सामना 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से होगा।

आईपीएल 2022: ऑरेंज कैप में जॉस बटलर का बोल बाला

आईपीएल 2022 के प्रमुख रन-स्कोरर राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने आरसीबी के खिलाफ 106 रन बनाकर अपने विशाल कुल में और रन जोड़े हैं। वह 16 मैचों में 818 रन के साथ सूची में सबसे आगे हैं।

एलएसजी के केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने आईपीएल 15 सीज़न को क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर समाप्त किया। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, जिन्होंने आरआर के खिलाफ 25 रन बनाए, 468 रनों के साथ चौथे स्थान पर है।

आईपीएल 2022: पर्पल कैप होल्डर, वानिंदु हसरांगा टॉप पर, Yuzvendra Chahal के पास है पर्पल कैप जीतने का मौका

आरसीबी के वानिंदु हसरंगा ने पर्पल कैप की दौड़ में 26 विकेट लेकर सबसे आगे पहुंच गए है। श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा मौजूदा आईपीएल सीजन में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिया है।

वहीं राजस्थान राॅयल्स के Yuzvendra Chahal जो सूची में दूसरे स्थान पर हैं, हसरंगा से आगे निकल सकते हैं क्योंकि अभी उन्हें फाइनल में खेलना है, हालांकि अगर वह इस मैच में विकेट नहीं चटका पाते हैं तो पर्पल कैप बेहतर बॉलिंग एवरेज के आधार पर वानिंदु हसरंगा के सिर सजेगी। वहीं शीर्ष 5 में कगिसो रबाडा, उमरान मलिक और कुलदीप यादव हैं।

ये भी पढ़ें- RCB vs RR: जिस गेंदबाज के ओवर में लगे थे लगातार 3 छक्के, अब RCB के खिलाफ 3 विकेट लेकर की दमदार वापसी