Placeholder canvas

6,6,6,6,6..आयरिश बल्लेबाज ने 5 गेंदों पर जड़े 5 छक्के, 19 गेंदों पर ठोक डाले 96 रन; देखें Video

T20 ब्लास्ट टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। नार्थ ग्रुप में नॉर्थम्पटनशायर और वारविकशायर के बीच खेले गए एक मुकाबले में वारविकशायर के लिए खेलते हुए आयरिश बल्लेबाज पाल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने अपने बल्ले से तूफान मचाते हुए 51 गेंदों पर 119 बनाए हैं।

इस दौरान स्टर्लिंग ने अपनी पारी में नौ चौके और 10 छक्के लगाए, यानी उन्होंने 19 गेंदों पर ही 96 रन बटोर लिए थे। वहीं उन्होंने शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 46 गेंदों का सामना किया। आयरलैंड के इस बल्लेबाज ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 1 ओवर में 34 रन निकाले थे। इस ओवर में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 5 छक्के और एक चौका भी लगाया था।

पाल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने नॉर्थम्पटनशायर के गेंदबाज जमशेदपुर निशाने पर लेते हुए उनके एक ओवर की लगातार पांच गेंदों पर 5 छक्के लगाए थे। उस ओवर के दौरान ऐसा लग रहा था कि पॉल स्टर्लिंग छह गेंदों पर छह छक्के लगा देंगे लेकिन वे अंतिम गेंद पर चौका ही बटोर सके। मगर स्टर्लिंग नहीं इस ओवर में कुल 34 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। इस दौरान उन्होंने फैंस के चेहरों पर मुस्कुराहट ला दी।

पाल स्टर्लिंग की सोशल मीडिया पर हो रही है खूब तारीफ

paul s2

आपको बताते चलें कि आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) का T20 करियर का तीसरा शतक है। साथ ही आपको मालूम हो कि Paul Stirling का यह डेब्यू मुकाबला था। उन्होंने डेब्यू मुकाबले में ही धमाकेदार शतक लगाकर सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोरी है। चारों तरफ इस आयरिश बल्लेबाज की बैटिंग की सराहना हो रही है।

19 गेंद पर बनाए 96 रन

Paul Stirling ने T20 ब्लास्ट के डेब्यू मुकाबले में अपनी 119 रनों की पारी के दौरान 96 रन चौकों और छक्कों से बटोरे। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 10 छक्के और 9 चौके लगाए। ऐसे में उनके बल्ले से 19 गेंदों पर 96 रन आए।

गौरतलब है कि पाल स्टर्लिंग की दमदार शतकीय पारी की बदौलत वारविकशायर ने 16 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 207 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया था। जवाब में नॉर्थम्पटनशायर की टीम 14.2 ओवर में 81 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में वारविकशायर ने डकवर्थ लुईस नियम की मदद से ये मुकबला 125 रनों के अंतर से अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें- RR vs RCB मैच में बने कुल 18 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रजत पाटीदार ने किया कमाल तो जोस बटलर ने रचा इतिहास