Placeholder canvas

उन्मुक्त चंद की टीम को मिली शानदार जीत, 9वें नंबर के बल्लेबाज ने खेली विस्फोटक पारी, 2 गगनचुंबी छक्के भी उड़ाए

शेर ए बंगला स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मुकाबले में में चटगांव चैलेंजर्स और ढाका डॉमिनेटर्स के बीच हुए मुकाबले में चैलेंजर्स ने डॉमिनेटर्स को 15 रन से हराया। चटगांव ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 118/8 रन बनाए। जवाब में ढाका की टीम मात्र 103 रन बना पाई।

टीम का टॉप ऑर्डर फेल, नौवें नंबर के बल्लेबाज ने खेली आतिशी पारी

पहले बल्लेबाजी करने आई उन्मुक्त चंद की चटगांव चैलेंजर्स की टीम की तरफ से टॉप चार बल्लेबाज एक दम फेल रहें। इनमे से कोई 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। पांचवे नंबर पर आए उस्मान ख्वाजा ने 30 रन की पारी खेली टीम के टोटल में कुछ रन जोड़े।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, उपकप्तान केएल राहुल ने किया इशारा

उनके अलावा नौवें नंबर पर आए जियाउर रहमान ने 170 के स्ट्राइक रेट से 34* रन बना टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने इस दौरान दो छक्के भी लगाए। चटगांव की टीम 20ओवर के अंत में 118 रन बना पाई। अराफात सनी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

20 ओवर में मात्र 103 रन बना पाई ढाका की टीम, कर्टिस ने लिए तीन विकेट

इस लक्ष्य का पीछा करने आई ढाका डिमिनेटर्स को सौम्या सरकार ने 21 रन बना टीम की अच्छी शुरुआत दी। कैप्टन नासिर हुसैन ने भी 24 रन की पारी खेली।

पर उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। जिसके चलते टीम 20 ओवर के अंत में 103/9 रन बना पाई। जिससे चटगांव की टीम को छोटे स्कोर के बावजूद 15 रन से जीत मिली। कर्टिस कैंपोर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अभी तक 38 मैच खेले जा चुके है। टाउड हृदोऊ अभी तक हाईएस्ट स्कोरर हैं। उन्होंने 378 रन बनाए हैं। जबकि नसीर हुसैन हाईएस्ट विकेट टेकर है। वह अभी तक 16 विकेट ले चुके है। सिल्हेट की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप में हैं। उसके बाद कोमिला की टीम और फॉर्च्यून की टीम स्तिथ हैं। ये लीग अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी बेस्ट टीम इंडिया, देखें लिस्ट