Placeholder canvas

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, उपकप्तान केएल राहुल ने किया इशारा

IND vs AUS: टीम इंडिया रोहित (Rohit Sharma) की अगुवाई में 9 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी। इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों तरफ की टीमों की ओर से लगभग तैयारियां पुख्ता कर ली गई है। सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के जरिए सीरीज से जुड़े हुए अहम सवालों के जवाब दिए हैं।

इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया की तैयारियों और प्लेइंग इलेवन को लेकर पूछे गए कई सवालों का जवाब दिया है। साथ ही में उन्होंने यह भी बताया है कि वह खुद किस नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले हैं।

अपने बैटिंग नंबर का किया खुलासा

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उप कप्तान केएल राहुल से प्रेस वार्ता के दौरान जब पूछा गया कि वो मुकाबले में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे तो उन्होंने कहा,”अगर टीम चाहती है कि मैं बीच के क्रम में बल्लेबाजी करूं तो मैं ऐसा करने के लिए तैयार हूं।”

कर्नाटक के लिए डोमेस्टिक खेलने वाले बल्लेबाज ने अपनी बातचीत में आगे कहा,”भारत में टर्निंग ट्रैक की वजह से हम तीन स्पिनरों के साथ उतर सकते हैं, लेकिन इसका निर्णय मैच से एक दिन पहले पिच को देखकर लेना होगा। प्लेइंग इलेवन का चयन करना मुश्किल होगा लेकिन कुछ जगह खाली है।”

ये भी पढ़ें :“मैं पहले उसके लिये क्रिकेट खेला, फिर देश के लिये..”, टी20 में 383 छक्के ठोक चुके सुरेश रैना की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

टेस्ट फॉर्मेट में ओपनर के तौर पर ही खेलते हैं राहुल

भारतीय क्रिकेट के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही ज्यादातर मौकों पर बल्लेबाजी करते देखे गए। अब तक उन्होंने 45 मुकाबलों की 42 इनिंग्स में सलामी बल्लेबाज के तौर पर बैटिंग की है।

अब तक उनकी बल्ले से 7 शतकों की बदौलत 2513 रन आए हैं। टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट की क्रिकेट में एक बार ही मध्यक्रम में खेला है। उस दौरान 1 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

गौरतलब है कि टीम प्रबंधन शुभ्मन गिल की मौजूदा प्रदर्शन को देखकर उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी पारी के आगाज के लिए रोहित शर्मा के साथ भेज सकती है। अब तक इस साल उनकी बल्ले से कुल 4 शतक निकल चुके हैं।

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल नहीं बल्कि ये धुरंधर करेगा ओपनिंग, पूर्व दिग्गज ने बताया नाम