Placeholder canvas

IND vs NZ: पूरे वनडे सीरीज में बेंच पर बिताना पड़ेगा इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को समय, शिखर धवन नहीं देंगे मौका

शिखर धवन: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज संपन्न हो गई। सीरीज का एकमात्र मुकाबला जीतकर भारतीय टीम ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया है।

दोनों देशों के बीच t20 सीरीज से ले जाने के बाद अब बारी वनडे क्रिकेट के मुकाबलों की है। शिखर धवन की कप्तानी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत आगामी 25 नवंबर से होनी है।

25 नवंबर से खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज में ऐसा भी हो सकता है कि कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कई खिलाड़ियों को मौका ना दे पाए। ऐसे में आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें पूरी सीरीज के दौरान बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

1. शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed)

शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) एक शानदार खिलाड़ी हैं उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम इंडिया तक का सफर तय किया है।

इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह तो दी गई है मगर इस खिलाड़ी को मौका मिलने की उम्मीदें काफी कम है। भारतीय टीम की स्क्वायड में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो पहले से ही टीम में शामिल हैं, ऐसे में इस खिलाड़ी का इंतजार और लंबा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्राॅफी में बल्ले से मचा रहा तूफान, अब IPL 2023 की नीलामी में इन 3 टीमों में रहेगी खरीदने की होड़

2. कुलदीप सेन (Kuldeep Sen)

न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज के लिए चुने गए कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया।

26 साल के कुलदीप न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मैदान में उतरने का मौका पाएंगे या नहीं इस बारे में अभी से कुछ कहना संभव नहीं है लेकिन जब टीम में मोहम्मद सिराज ,शार्दुल ठाकुर अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर जैसे बड़े खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं तो ऐसे में इस खिलाड़ी को पूरी सीरीज के दौरान बेंच पर ही बैठना पड़ सकता।

3. संजू सैमसन (Sanju Samson)

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को हाल ही में खेली गई T20 सीरीज के दौरान तीनों मुकाबलों में बेंच पर बैठना पड़ा। साफ तौर पर कहे तो उन्हें किसी भी मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई।

संजू सैमसन को नजरअंदाज करके ईशान किशन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। ऐसे में अब माना जा रहा है कि शायद संजू सैमसन को वनडे सीरीज में भी मैदान पर उतरने का मौका ना मिले।

ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद भारतीय टीम को मिला सुरेश रैना जैसा 3D प्लेयर, अकेले दम पर मैच पलटने की है क्षमता