Placeholder canvas

IND vs NZ: 3 कारण, जिसके चलते हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत को मिली टी20 सीरीज में शानदार जीत, आखिरी सबसे अहम

IND vs NZ: भारत ने इस साल एक और सीरीज जीत कर कमाल कर दिया है। भारत ने न्यूजीलैंड को टी20I सीरीज में 2-1 से हराया। भारत ने जहां सीरीज का दूसरा मैच 6 विकेट से जीता। वहीं सीरीज के आखिरी  मैच में उन्हें 168 रन से जीत मिली।

भारत की इस जीत का श्रेय कई सारे खिलाड़ियों को जाता हैं। पर अगर बात करे तीन बड़े कारण की तो ये रहें भारत की जीत के तीन बड़े कारण

1. हार्दिक पांड्या की कप्तानी

हार्दिक बतौर कप्तान बड़े कमाल के रहे। उनका खिलाड़ियों पर भरोसा हो या सही समय में सही गेंदबाज का इस्तेमाल वो हर किसी में बेस्ट रहे।

पहले मैच में मिली हार के बाद उन्होंने दूसरे मैच में 4 स्पिनर्स का इस्तेमाल किया। उनका ये फैसला टीम के पक्ष में गया। वहीं तीसरे टी20I में गिल की फ्लॉप पारियों के बावजूद कैप्टन ने इनपर भरोसा जताया। शुभमन ने शतक लगा कर टीम की जीत ने अहम योगदान दिया।

2. हर मैच में नया मैच विनर

भारत केवल एक या दो खिलाड़ियों पर ही निर्भर नहीं रही पूरी सीरीज में अलग अलग खिलाड़ी उभर कर आए। पहले मैच में चाहे भारत को जीत नहीं मिली पर उस मैच में वॉशिंगटन सुंदर कमाल रहे।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: 126 जड़ने से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या से क्या हुई थी बात, शुभमन गिल ने खोला राज

वहीं दूसरे मैच में इस्तेमाल किए गए 7 गेंदबाज में से 6 ने विकेट लिया। अंतिम मैच में भी जहां बल्ले से शुभमन गिल चले वहीं गेंदबाजी में कैप्टन हार्दिक पांड्या ने कमाल किया। लगभग हर खिलाड़ी का योगदान टीम की सीरीज जीत का कारण बना।

3. पावरप्ले में भारत की गेंदबाजी

भारतीय गेंदबाजों ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की। उनकी ये ही गेंदबाजी टीम की जीत का कारण भी बनी। दूसरे टी20I में भारत ने पावरप्ले में जहां तीस से भी कम रन लिए वहीं दो विकेट भी चटकाए।

जिसके चलते कीवी टीम शुरुआत में ही बैकफुट पर आ गई। तीसरे मैच में भी भारत की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले के अंदर ही 5 विकेट चटका लिए। जिससे न्यूजीलैंड की टीम मात्र 66 रन पर ऑल आउट हो गई।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: शुभमन के बाद अर्शदीप-पांड्या का धमाल, न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम का सीरीज पर 2-1 से कब्जा