skip to content

5 गेंदबाज, जिनकी गेंद पर बल्लेबाज नहीं लगा पाया एक भी छक्का, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल

क्रिकेट का खेल ही एक ऐसा खेल है जिसमें कब क्या हो जाए कुछ भरोसा नहीं है। क्रिकेट के मैदान में रोज नए-नए कारनामे होते रहते हैं। अगर आप मानते हैं कि दुनिया में ऐसा कोई भी गेंदबाज नहीं है जिनकी गेंदों पर छक्का नहीं लगा है तो आप बिल्कुल गलत है।

अब तक के क्रिकेट इतिहास में पांच ऐसे गेंदबाज हुए हैं जिनकी गेंद पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज एक भी छक्का नहीं लगा पाया है। ऐसे में जानते हैं उन पांच गेंदबाजों के बारे में जिन की गेंद पर कभी एक भी सिक्सर नहीं लगा है।

1-डेरेक प्रिंगल (England)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेरेल पिंगल अपने दौर के घातक गेंदबाज थे।इस तेज गेंदबाज ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरूआत एक बल्लेबाज के रूप में की थी। लेकिन उन्होंने मीडियम पेस गेंदबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाई।

इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए कुल 30 टेस्ट मुकाबले खेले। इस दौरान डेरेन ने 5 हजार 287 गेंदे डाली और 70 विकेट चटकाए थे। मगर कोई भी बल्लेबाज उनकी गेंदों पर एक भी सिक्स नहीं लगा सका था।

ये भी पढ़ें- 5 दिग्गज खिलाड़ी, जिन्होंने संन्यास के बाद दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में की वापसी, लिस्ट में 1 भारतीय

2-मुदस्सर नजर (Pakistan)

पाकिस्तान के लिए 1976 से 1989 तक क्रिकेट खेलने वाले मुदस्सर नजर ने 76 टेस्ट और 112 वनडे मुकाबले खेले थे। इतना ही नहीं अगर बात करें मुदस्सर नजर के क्रिकेट कैरियर पर बतौर गेंदबाज तो उन्होंने 5867 गेंदे डाली मगर कोई भी बल्लेबाज उनकी गेंद पर छक्का नहीं लगा पाया।

3-मोहम्मद हुसैन (Pakistan)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद हुसैन (Mohammed Hussain) को भारत दौरे पर साल 1952 1953 में पहचान मिली थी। उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 27 टेस्ट मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 5910 गेंदे डाली और 68 विकेट चटकाए।मगर कोई भी बल्लेबाज उनकी गेंदों पर छक्का नहीं मार सका।

4-कीथ मिलर (Australia)

ऑस्ट्रेलिया के लिए 55 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले कीथ मिलर (Keith Miller) ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 170 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 10461 गेंदे फेंकी लेकिन उन्होंने अपने पूरे क्रिकेट कैरियर में एक भी छक्का नहीं खाया।

5-नील हॉक (Australia)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नील हॉक ने साल 1963 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। इस कंगारू खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 27 टेस्ट मुकाबले खेले हैं।

इसके अलावा उन्होंने 145 प्रथम श्रेणी मैच भी खेलें हैं। लेकिन उनके द्वारा फेंकी गई 6987 गेंदों पर कोई भी बल्लेबाज एक भी छक्का नहीं लगा सका है।

ये भी पढे़ं-क्रिकेट जगत के ये 5 महान गेंदबाज, जिन्होंने अपने करियर में कभी नहीं फेंकी नो बॉल, लिस्ट में एक भारतीय भी