Placeholder canvas

भारत में कोरोना वाय’रस से तीसरी मौ’त, दुबई से लौटे 64 साल के बुजुर्ग ने तो’ड़ा द’म

देशभर में कोरोना वायरस ने आ’तंक म’चा दिया है। कोरोना वायर’स के मामले अब बढ़ते ही जा रहे हैं और अब यह आंकड़ा 132 तक पहुंच गया है। इस बीच खबर आ रही है कि मुंबई में एक और शख्स ने कोरोना वायरस की वजह से द’म तो’ड़ दिया है। बताया जा रहा है कि, 64 साल के बुजुर्ग दुबई से लौटे थे और मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भ’र्ती थे। इस तरह देश में कोरोना से मृ’तकों की तादाद कुल 3 हो गई हूं, इससे पहले दिल्ली और कर्नाटक में भी दो कोरोना मरी’जों की मौ’त हो चुकी है।

64 साल के इस म’रीज को हा’ई ब्ल’ड प्रे’शर, डाय’बिटीज, निमो’निया और हृदय की मांस’पेशियों की सू’जन और हृदय गति में वृ’द्धि के बाद अस्प’ताल में भ’र्ती कराया गया था और अब उसकी मौ’त हो गयी है।

कोरोना वायर’स के ख’तरे से नि’पटने में किये गये काम की सरा’हना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, सभी को सत’र्क रहना चाहिए, सभी को ब’चाव के इंत’जाम करे रहना चाहिए। भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से अफगानिस्तान, फिलीपींस, मलयेशिया के यात्रियों पर 31 मार्च तक भारत की यात्रा पर रो’क लगा दी है। गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ अनुराग भार्गव ने कहा कि, नोएडा में दो व्यक्ति कोरोनो वाय’रस पॉजि’टिव पाए गए हैं। एक सेक्टर 78 में और दूसरा सेक्टर 100 का रहने वाला है।

वहीं मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर को अगले नो’टिस के लिए बं’द कर दिया गया है, प्रबंधन के अनुसार, कल शाम से मंदिर को बं’द कर दिया गया है, मंदिर कब खुलेगा, इसके बारे में सूचना बाद में दी जाएगी। इसके अलावा बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो योगी सरकार ने 2 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थान, सिनेमा, मल्टीप्लेक्स और पर्यटक स्थल को बं’द करने का आदेश दिया है। वहीं सभी प्रतियोगिता एवं अन्य परीक्षाएं भी 2 अप्रैल तक के लिए स्थगि’त कर दी है।