Placeholder canvas

नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बड़ा फैसला, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक लिया संन्यास

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम के कप्तान एरोन फिंच (Aron finch) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।

दूसरी तरफ वनडे क्रिकेट में पहले ही संन्यास ले चुके हैं, उन्होंने पिछले साल के सितंबर माह में सन्यास का ऐलान किया था।

अब जब बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने में गिने-चुने दिन ही शेष रह गए हैं,तो एरोन फिंच ने संन्यास ले कर क्रिकेट जगत के दिग्गजों को हैरानी में डाल दिया है। बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम को पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेलना है।

जिंबाब्वे के खिलाफ t20 में मचाया था तहलका

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एरोन फिंच ने अपने टेस्ट करियर में कुल 146 वनडे और 103 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। एरोन फिंच ने अपने t20 करियर में 34.28 की औसत से 7 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 142 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इस कंगारू खिलाड़ी ने साल 2018 में जिंबाब्वे के विरुद्ध 76 गेंदों पर 172 रन बनाकर धमाका मचाया था।

ये भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह, समझ से परे सिलेक्टर्स का ये फैसला

संन्यास लेते वक्त इनका अदा किया शुक्रिया

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को रिटायरमेंट कहते समय कहा कि मुझे इस बात का एहसास है कि मैं अब साल 2024 का आईसीसी t20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सकूंगा। ऐसे में बेहतर यही होगा कि अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया जाए।

उन्होंने संन्यास लेते समय जो अपना बयान जारी किया उसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स, पत्नी, टीम और परिवार का विशेष धन्यवाद किया है। साथ ही उन्होंने फैंस को अपार स्नेह और समर्थन के लिए थैंक्यू बोला है। उन्होंने कहा कि साल 2021 में टीम के लिए आईसीसी t20 वर्ल्ड कप जीतना और 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीतना मेरे कैरियर की सबसे खास यादों में से एक हैं।

ये भी पढ़ें : IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाफ अहम सीरीज के लिये 1 फरवरी को पहुंच जायेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, ये रहा पूरा शेड्यूल