Placeholder canvas

RCB के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मॉरिस IPL खेलने के लिए पहुंचे UAE

इस बार आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा रहा है। वहीं आईपीएल 2020 में मैच खलने के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR), किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें गुरुवार को यूएई पहुंच चुकी हैं साथ ही मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम UAE पहुंच गयी है। वहीं अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मॉरिस भी UAE पहुंच गये हैं।

दरअसल, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मॉरिस शनिवार को दुबई पहुंचे हैं। वहीं इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम शुक्रवार को UAE पहुंच चुकी थी और अब एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मॉरिस टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ जुड़ गए हैं।

वहीं एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मॉरिस के UAE आने की जानकारी  बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने दी है बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करके लिखा कि “द प्रोटीज अराइव एंड आरसीबी फैंस, इस पल का आप सभी को इंतजार है! @ Abdevilliers17, @dalesteyn और @tipo_morris दुबई में टीम में शामिल हो गए हैं! #PlayBold #ravelDay # IPL2020 #BoldDiaries!”

वहीं UAE पहुंचने के बाद, डिविलियर्स ने कहा: “मैं बहुत उत्साहित हूं, यहां आकर बहुत खुश हूं। यात्रा सामान्य से थोड़ी अलग थी, लेकिन हमने इसे अपने दक्षिण अफ्रीकी दोस्तों के साथ यहां बनाया है और हम आरसीबी परिवार में वापस आकर बहुत खुश हैं और अब मैं मेरे कोविद -19 परीक्षण की प्रतीक्षा कर रहा हूं। ”

वहीं मॉरिस ने कहा।”यह काफी समय हो गया है कि हमने वह खेल खेला है जिसे हम प्यार करते हैं। इसलिए हाँ बहुत चुनौतीपूर्ण है लेकिन हम बहुत उत्साहित हो रहे हैं, थोड़ा सा नर्वस भी हैं,”

आपको बता दें यहां पर सभी खिलाड़ियों को छह दिनों की क्वारनटीन अवधि पूरी करनी होगी और उसके बाद तीन दौर का टेस्ट होगा। निगेटिव होने के बाद ही खिलाड़ी बायो-बबल में प्रवेश कर ट्रेनिंग कर पाएंगे। वहीं इस बार आईपीएल 2020 के मुकाबले 19 सितंबर से शुरू होंगे और इस मुकाबले में 60 मैच तीन स्थलों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे।