Placeholder canvas

UAE में IPL खेलने पहुंचे RCB के धुरंधर, कोहली ने तस्वीर शेयर करके कहा- हैलो दुबई!

19 सितंबर से UAE में आईपीएल 2020 शुरू होने वाले हैं। वहीं इन मैच को खेलने के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR), किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें गुरुवार को यूएई पहुंच चुकी हैं साथ ही मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी UAE पहुंच गयी है। वहीं अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी UAE पहुंच गयी है।

दरअसल, इन 5 टीमों के UAE पहुंचने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम आईपीएल 2020 में शिरकत करने के लिए दुबई पहुंच गई है। विराट कोहली की अगुवाई में बेंगलुरू की टीम दुबई पहुंची है। वहीं दुबई पहुंचने के बाद कप्तान कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर कर कहा है- हैलो दुबई!

जानकारी के अनुसार, आरसीबी टीम के अधिकांश सदस्य बेंगलुरु से रवाना हुए थे, जबकि कप्तान कोहली ने सभी नियमों का पालन करते हुए खुद की व्यवस्था से मुंबई से उड़ान भरी। वह दुबई पहुंचकर टीम से जुड़ गए और यहां वाल्डोर्फ होटल की बालकनी वाली अपनी तस्वीर शेयर की।

वहीं अब यहां पर खिलाड़ियों को छह दिनों की क्वारनटीन अवधि पूरी करनी होगी और उसके बाद तीन दौर का टेस्ट होगा। निगेटिव होने के बाद ही खिलाड़ी बायो-बबल में प्रवेश कर ट्रेनिंग कर पाएंगे।

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (RR), किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें गुरुवार को यूएई पहुंच चुकी हैं। साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें भी यूएई पहुंच गई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दुबई में रहेगी, और मुंबई इंडियंस की टीम अबु धाबी में रहेगी। और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें हफ्ते के आखिर में पहुंचेंगी।

आपको बता दें, इस बार आईपीएल 2020 के मुकाबले 19 सितंबर से शुरू होंगे  और इस मुकाबले में 60 मैच तीन स्थलों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे।