Placeholder canvas

बांग्लादेश में अभिमन्यु ईश्वरन ने बल्ले से मचाया कहर, ठोक दिया शानदार शतक, चेतेश्वर पुजारा का भी दिखा कमाल

भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच हो रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली है। इस दौरान भारत ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने नाबाद 144 रन बनाए हैं। वही पहली पारी में मुकेश कुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 15.5 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए हैं।

इस शतक के बाद अभिमन्यु ईश्वरन का प्रथम श्रेणी करियर में 18 शतक पूर्ण हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे चेतेश्वर पुजारा 52 के साथ तीसरे विकेट के लिए कुल 119 रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद अभिमन्यु ने विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत के साथ खेलते हुए 171 रनों की पार्टनरशिप की।

इन तीनों बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम पर 72 रनों से बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 252 रन बनाए थे। वही दूसरे दिन खेल समाप्त होने के वक्त अभिमन्यु ने जयंत यादव के साथ 4 रन बना लिए थे।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे रोहित शर्मा? 25 शतक लगा चुके इस स्टार की होगी टीम में एंट्री

भारत ए ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया

भारत ए ने बिना किसी नुकसान के 11 रन से सुबह अपनी पारी को आगे बढ़ाया। परंतु जल्द ही यशस्वी जायसवाल का विकेट गिर गया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा के साथ अभिमन्यु ईश्वरनने पारी को संभाला।

बांग्लादेश के खिलाफ हो रही दो मैचों की सीरीज से पहले चेतेश्वर पुजारा शानदार लय में दिखाई दे रहे थे। वही विकेट होने से पहले चेतेश्वर पुजारा ने 124 गेंदों को खेलते हुए 7 चौके लगाए थे।

भारत ए टीम की ओर से यश ढुल ने 17 रन बनाए तो वही सरफराज खान 0 रन पर ही आउट हो गए। हालांकि भरत ने अपने कप्तान ईश्वरन के साथ अच्छी पारी खेली। ईश्वरन ने अपनी पारी में कुल 13 चौके और 2 छक्के भी लगाए। वही भरत ने 132 गेंदों का सामना करते हुए कुल 10 चौके लगाए।

यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ए टीम का ऐलान, किन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका; देखें लिस्ट