Placeholder canvas

अबूधाबी T10 लीग में गरजेगा सुरेश रैना का बल्ला, हरभजन सिंह भी दिखाई देंगे मैदान पर, जानें टूर्नामेंट की डिटेल

अबूधाबी T10 लीग के छठे सत्र की शुरुआत आगामी 23 नवंबर से यूएई में होगी। संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) की इस प्रतिष्ठित लीग में भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) सहित कुल 5 खिलाड़ी शिरकत करते नजर आएंगे।

आपको बताते चलें कि भारत के यह पांचों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और जिन खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है वह इस लीग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई उन खिलाड़ियों को को इस टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत नहीं लेता है जो संन्यास नहीं लिए हैं। अगर साफ शब्दों में कहें तो बीसीसीआई (BCCI) अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है। जिन खिलाड़ियों को विदेशी ली खेलनी है तो उन्हें सबसे पहले भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहना होता है।

ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में राहुल त्रिपाठी ने लगाई शतकों की हैट्रिक, अब टीम इंडिया में है डेब्यू का इतंजार

आपको बताते चलें कि भारत के खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग खेलने की ही इजाजत मिलती है। दुनिया की अन्य में उन्हें हिस्सा लेने की अनुमति भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नहीं देता है। भारत के लिए इस साल अबूधाबी T10 लीग में सुरेश रैना, हरभजन सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत और अभिमन्यु मिथुन हिस्सा लेंगे।

जानिए कौन -सी टीम से खेलेगा कौन सा खिलाड़ी?

आपको बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग में कई वर्षों तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले सुरेश रैना t10 लीग की पिछली विजेता यानी कि डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते दिखाई देंगे।

हरभजन सिंह दिल्ली बुल्स के खेमे में शामिल किए गए हैं। जबकि केरल एक्सप्रेस के नाम से मशहूर श्रीसंत अबूधाबी T10 लीग ने बांग्ला टाइगर्स के लिए, स्टुअर्ट बिन्नी न्यूयार्क स्ट्राइकर्स के लिए और अभिमन्यु मिथुन नादर्न वारियर्स के लिए खेलेंगे।

टूर्नामेंट के सारे मुकाबले खेले जाएंगे एक ही स्टेडियम में

अबूधाबी T10 लीग के सारे मुकाबले आबू धाबी स्थित शेख जायद स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बांग्ला टाइगर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से खेला जाना है।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: बारिश ने बिगाड़ा मजा, DLS के तहत टाई हुआ तीसरा T20, टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज