Placeholder canvas

अश्निन के बाद अब इस खिलाड़ी को कप्तान रोहित से उम्मीद, विराट कोहली ने रखा लम्बे समय से टीम से बाहर

भारतीय टीम इसी माह टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका जाएगी। पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। जबकि अभी वनडे टीम का ऐलान होना बाकी है। ऐसे में बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टी-20 और वनडे का नियमित कप्तान नियुक्त किया है।

उम्मीद है कि भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में आर अश्विन की वापसी के बाद कुलदीप यादव भी टीम में जगह बनाने में कामयाब हो सकेंगे। कुलदीप यादव काफी दिनों से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं। अपनी चोट के चलते वह भारतीय टीम से बाहर हुए थे। ऐसी स्थिति में अब रोहित शर्मा की कप्तानी में वापसी की उनकी एकमात्र उम्मीद बची है।

कुलदीप के साथी खिलाड़ी चहल वापसी करने में हो चुके हैं कामयाब

kuldeep aur chahal

यूएई में बीते दिनों हुए आईसीसी t20 विश्व कप में कुलदीप यादव को चयनकर्ताओं ने टीम में शामिल नहीं किया था। मगर कुलदीप यादव अब रोहित शर्मा की कप्तानी में वापसी की आस लगाए बैठे हैं और अभी हाल में कुलदीप यादव की साथी खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में वापसी करने में सफल रहे हैं।

चोटिल होने से पहले कुलदीप चहल अपने प्रदर्शन से दुनिया भर के प्रशंसकों के दिल में जगह बना चुके हैं। जबकि नए कप्तान रोहित शर्मा कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहेंगे जो उनके साथ काफी क्रिकेट खेल चुके ।हैं ऐसी स्थिति में कुलदीप यादव को एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिलने की उम्मीद है।

इंग्लैंड के खिलाफ किया था सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

kuldeep yadav..1 1

उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले कुलदीप यादव अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 23 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 14.21 की एवरेज और 7.15 की इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाजी करते हुए 41 विकेट लिए हैं।

कुलदीप यादव साल 2018 में अंग्रेजों के खिलाफ उनकी घरेलू सरजमीं पर सिर्फ 24 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था। यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। T20 इंटरनेशनल के अलावा कुलदीप यादव ने कुल 65 एकदिवसीय मुकाबले भी खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 105 विकेट झटके हैं।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में आर अश्निन ने किया कमाल, एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट

वहीं अगर कुलदीप यादव के आईपीएल कैरियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 45 मुकाबले खेलकर 40 विकेट अपने नाम किए हैं। t20 क्रिकेट में कुलदीप यादव का इकोनामी रेट 8 से नीचे है जो कि अच्छा माना जाता है।

kuldeep yadav ..3

गौरतलब है कुलदीप यादव चोट के चलते आई पी एल 2021 के दूसरे हाफ में टीम के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाए थे। उन्हें चोट के कारण दुबई से स्वदेश लौटना पड़ा था। बीते सितंबर माह में उनके घुटने की सर्जरी भी हुई है। इसके बाद वह प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे चुके हैं। ऐसे में उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कुलदीप यादव जल्द फिट होकर टीम इंडिया में वापसी करने में सफल हों।