Placeholder canvas

आकाश चोपड़ा ने चुना 2021 का बेस्ट भारतीय बल्लेबाज; विराट, रोहित या राहुल…जानें किसने मारी बाजी

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने साल 2021 के लिए भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का चुनाव किया है।

आकाश चोपड़ा जाने-माने हिंदी भाषा के कॉमेंटेटर हैं। और उनका अपना खुद का आधिकारिक यूट्यूब चैनल है। इस चैनल पर वह अक्सर क्रिकेट की वर्तमान परिस्थितियों के बारे में खुलकर राय जाहिर करते रहते हैं। आकाश चोपड़ा ने टेस्ट फॉर्मेट और टी-20 फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा को बेस्ट बल्लेबाज साल 2021 के खिताब से नवाजा है।

आकाश चोपड़ा ने बांधे रोहित शर्मा की तारीफों के पुल

Rohit Sharma

भारतीय कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि इस स्टार ओपनर बल्लेबाज ने इस साल टेस्ट क्रिकेट और t20 फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी के दम पर अलग-अलग स्टाइल में खेल कर खेल प्रेमियों को अपने खेल से प्रभावित किया है।

डिफेंसिव खेलना सीख चुके हैं रोहित शर्मा

1 28

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने आगे कहा रोहित शर्मा ने इस साल t20 फॉर्मेट में भले ही अधिक रन ना बनाए हो मगर उनकी बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट पहले के मुकाबले बेहतर हुई है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अलग अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन खेल दिखाया है।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि वनडे टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा रक्षात्मक तरीके से खेलने में निपुण हो चुके हैं। आकाश चोपड़ा ने घरेलू सरजमीं चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा द्वारा टेस्ट क्रिकेट मैच में खेली गई पारी का उदाहरण देते हुए कहा कि रोहित शर्मा ने उस पारी में भारतीय टीम से अधिक रन बनाए थे।

आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”कई नाम दिमाग में आते हैं, जैसे ऋषभ पंत, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कमाल का प्रदर्शन कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, लेकिन मेरे लिए रोहित शर्मा इस लिस्ट में आगे हैं और वो इस साल के बेस्ट बल्लेबाज हैं। रोहित ने इस साल भारत के लिए कई अहम पारियां खेली है।”

रोहित शर्मा के साल 2021 के प्रदर्शन पर एक नजर

rohit sharma cele..1

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साल 2021 में भारत के लिए कुल 11 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 21 पारियों में 47. 68 की एवरेज से कुल 906 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 161 रनों का रहा है।

रोहित शर्मा ने साल 2021 में टेस्ट फॉर्मेट में दो शतकों के साथ 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। अगर रोहित शर्मा के t20 फॉर्मेट में साल 2021 में किये प्रदर्शन कि बात करें तो उन्होंने 11 मुकाबले खेलते हुए 38.54 की एवरेज से कुल 424 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- अश्निन के बाद अब इस खिलाड़ी को कप्तान रोहित से उम्मीद, विराट कोहली ने रखा लम्बे समय से टीम से बाहर