Placeholder canvas

इन 5 बड़े खिलाड़ियों को खरीदना चाहेगी अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी, गुजरात लायंस के लिए खेल चुके IPL

IPL में साल 2022 में 8 की बजाय 10 टीमें खेलती दिखाई देंगी। हाल के दिनों में बीसीसीआई ने आईपीएल में दो नई फ्रेंचाइजी को नीलामी के जरिए जोड़ा है। जिसमें इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी को 5166 करोड़ रुपए बोली लगाकर नीलामी में अपने नाम की है। वहीं दूसरी फ्रेंचाइजी लखनऊ की है जिसे आरपीएसजी ग्रुप के ऑनर संजीव गोयनका ने रिकॉर्ड 7000 करोड़ से अधिक रुपयों में खरीदी है।

जानकारी के लिए बता दें कि IPL 2016 और 17 में गुजरात राज्य से गुजरात लायंस की टीम आईपीएल में हिस्सा ले चुकी है। जबकि इस बार साल 2022 के लिए बीसीसीआई द्वारा आयोजित टीमों की नीलामी में सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी को खरीदा है।

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे खिलाड़ियों से आपको रूबरू कराएंगे। जो साल 2016-17 में गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और उन्हें इस बार अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।

1- जेसन रॉय

jason roy gl

इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय सन 2017 में गुजरात लायंस के स्क्वायड में शामिल थे। इस सत्र में उन्होंने गुजरात लायंस के लिए कुल 3 मैच खेले थे। जेसन रॉय मौजूदा समय में बेहतर फॉर्म में हैं और उनकी गिनती दुनिया भर के टी-20 के विस्फोटक बल्लेबाजों के रूप में होती है। गुजरात लायंस के अलावा जेसन रॉय ने इस साल के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में उनकी परफारमेंस को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ना चाहेगी।

2- दिनेश कार्तिक

dinesh kartik gl

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक वर्तमान में IPL में केकेआर की टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं। डीके के नाम से मशहूर दिनेश कार्तिक गुजरात लायंस के लिए 30 मुकाबले खेल चुके हैं। इन 30 मुकाबलों में उन्होंने 696 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 30.26 कर रहा है। अगर दिनेश कार्तिक के हाल के प्रदर्शन की बात करें तो इस बार के IPL में उनका बल्ला पूरे सत्र में खामोश रहा। दिनेश कार्तिक मौजूदा समय में टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं।

मगर एक्सपीरियंस्ड प्लेयर होने के नाते अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में जगह दे सकती है। क्योंकि इसके पहले वह गुजरात लायंस के लिए खेल चुके हैं। ऐसे में कार्तिक अहमदाबाद की टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- चुनेंगे आईपीएल या बनेंगे कमेंट्रेटर, रवि शास्त्री के पास ऑफर्स की भरमार

3- सुरेश रैना

suresh raina2 gl

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके सुरेश रैना ने साल 2016 और 17 में गुजरात लायंस की कैप्टंसी की थी। इस दौरान टीम का परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा रहा था। ऐसे में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी सुरेश रैना को किसी भी कीमत पर खरीदना चाहेगी।

अगर सुरेश रैना को IPL की अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी अपने साथ जोड़ने में सफल हो जाती है तो निश्चित तौर पर अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी सफलता की सीढ़ियां चढ़ेगी। साथ ही रैना के टीम में आ जाने के बाद अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की फैन फॉलोइंग भी तेजी से ग्रोथ करेगी। मौजूदा समय में सुरेश रैना सीएसके की टीम के सदस्य हैं मगर उन्हें फाइनल मुकाबले में बाहर बैठना पड़ा था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि सीएसके इस बार सुरेश रैना को रिलीज कर सकती है।

4-ईशान किशन

ISHAN KISAN 1

सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक की तरह ही इशान किशन साल 2016 और 17 में गुजरात लायंस के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। इन दोनों सत्रों में ईशान किशन ने 16 मुकाबले खेल कर 319 रन बनाए थे। ईशान किशन मौजूदा समय में टीम इंडिया की T20 फॉर्मेट में 15 सदस्य टीम में शामिल हैं। उन्हें वर्ल्ड कप के लीग चरण के मुकाबले में मौका भी मिला था। हालांकि मौका भुनाने में नाकाम रहे थे।

ये भी पढ़ें- दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक है विराट कोहली, जानिए कितनी है उनकी कुल संपत्ति

ईशान किशन वर्तमान में मुंबई इंडियंस के खेमे का हिस्सा हैं। ऐसी उम्मीद कम है कि मुंबई इस बार की नीलामी में इन्हें रिटेन करेगी। अगर मुंबई इंडियंस की टीम इशान किशन को रिटेन नहीं करती है तो अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के पास ईशान किशन को लपकने का अच्छा मौका होगा। ईशान किशन के आ जाने से अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी का बल्लेबाजी में ऊपरी क्रम काफी मजबूत हो जाएगा।

5-ड्वेन ब्रावो

dwen bravo gl

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ड्वेन ब्रावो 38 वर्ष के हो चुके हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अभी वह एक दो साल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल सकते हैं।

यूएई और ओमान में खेले जा रहे आईसीसी T-20 टूर्नामेंट मैं अपना आखिरी मुकाबला खेल कर संन्यास का ऐलान करने वाले ड्वेन ब्रावो मौजूदा दौर में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है। ऐसी उम्मीद कम है कि सीएसके ड्वेन ब्रावो को रिटेन करेगी अगर सीएसके बाबू को रिटेन नहीं करती है तो अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ड्वेन ब्रावो को अपनी टीम में जगह देख सकती है।

ड्वेन ब्रावो के टीम में आने से अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को एक बेहतरीन ऑलराउंडर की तलाश पूरी हो जाएगी। ब्रावो भी सुरेश रैना दिनेश कार्तिक और इशांत किशन की तरह साल 2016-17 में गुजरात के लिए खेल चुके हैं इस दौरान उन्होंने कुल 15 मुकाबले खेले थे और जिनमें उन्हें 17 विकेट भी मिले थे।

ये भी पढ़ें- UP के 4 बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने का मौका नहीं गंवाना चाहेगी लखनऊ फ्रेंचाइजी