Placeholder canvas

साउथ अफ्रीकी दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, अभ्यास के दौरान चोटिल हुए रोहित शर्मा

भारतीय टीम 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उड़ान भरेगी। साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम को तीन टेस्ट और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारत के नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं, हालांकि इसी बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है।

दरअसल इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार, रोहित शर्मा बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। थ्रोडाउन स्पेशिलस्ट राघवेंद्र की गेंद रोहित के हाथ पर लगी। इसके बाद वे दर्द में दिखे, हालांकि बीसीसीआई की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है।

अगर रोहित की चोट गंभीर हुई तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है। रोहिट टीम के अहम खिलाड़ी हैं और उनका चोटिल होना टीम के लिए शुभ संकेत नहीं है वो भी साउथ अफ्रीका जैसा अहम दौरा जब सामने हो।

rohit sharma cele..1

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नेट प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस के साथ साझा किया है।

रोहित शर्मा के इस प्रैक्टिस वीडियो पर उनके फैंस भी लगातार कमेंट कर रहे हैं। ऐसे में उनके एक फैंस ने बड़ी डिमांड कर दी है। रोहित शर्मा के फैंस ने प्रैक्टिस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा को टेस्ट सेंचुरी लगाने चाहिए।

ये है दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम का कार्यक्रम

1 38

भारतीय टीम जल्द ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने वाली है। जहां पर भारतीय टीम को तीन टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। अफ्रीका टूर की शुरुआत टेस्ट सीरीज के साथ होगी। सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाना है।

जबकि दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से जोहानेसबर्ग जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है। टेस्ट सीरीज संपन्न होने के बाद भारतीय टीम 19 जनवरी को पहला और 21 जनवरी को दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा अंतिम मुकाबला 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।

नियमित कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की होगी पहली वनडे सीरीज

rohit aur virat

बीसीसीआई ने विराट कोहली से वनडे फॉर्मेट की कप्तानी लेकर उनकी जगह पर रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 फॉर्मेट का नया कप्तान बनाया है। ऐसे में रोहित शर्मा नियमित तौर पर पहली बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक दिवसीय सीरीज में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

रोहित शर्मा ने अब तक 10 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। जिनमें से टीम इंडिया को 8 मुकाबलों में जीत जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछला एशिया कप भी अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा , मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.स्टैंड बॉय खिलाड़ी: दीपक चाहर, अरजान नागसवाला, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार.