7वें नंबर के खिलाड़ी ने डेब्यू में ही बल्ले से मचाया कहर, तोड़ा रिकाॅर्ड, भारत को भी दिलाई जीत
7वें नंबर के खिलाड़ी ने डेब्यू में ही बल्ले से मचाया कहर, तोड़ा रिकाॅर्ड, भारत को भी दिलाई जीत

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2023 से कुछ दिनों पहले एक त्रिकोणीय सीरीज में भाग ले रही है। इस सीरीज में उसके अलावा वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी शिरकत कर रही हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए एक मुकाबले में टीम इंडिया के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए अमनजोत कौर ने अपने डेब्यू मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिला दी है। भारतीय टीम को जीत दिलाने वाली इस खिलाड़ी ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए काफी साल पुराने एक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

टीम को दिलाई शानदार जीत

आपको बताते चलें कि अमनजोत कौर एक बैटिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल करने की क्षमता रखती। इसका परिचय उन्होंने अपने पहले ही इंटरनेशनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिया है। इस खिलाड़ी ने विषम परिस्थितियों में टीम के लिए क्रीज पर आकर शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें :IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ KL Rahul की जगह ऋषभ पंत करेंगे ओपनिंग? बैटिंग कोच ने दिया ये जवाब

लोअर ऑर्डर में खेल कर दिखाया बल्ले का दम

टीम इंडिया शुरुआत के 11 ओवर 4 गेंदों में अपने पांच विकेट सिर्फ़ 69 रनों पर खो चुकी थी। ऐसे में टीम इंडिया विषम परिस्थितियों में दिखाई दे रही थी, लेकिन भारत के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए आई अमनजोत कौर ने क्रीज पर पैर रखते ही जमकर रन बटोरने शुरू कर दिए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को बुरी तरह पीटा और टीम के स्कोर को 6 विकेट पर 147 रन ले गई।

झूलन गोस्वामी के इस रिकॉर्ड को तोड़ा

अमनजोत कौर ने भारत के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 30 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए हैं। उनके द्वारा इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भी भारतीय महिला बल्लेबाज का बनाया गया अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर है। उसे पहले यह रिकॉर्ड झूलन गोस्वामी के नाम पर दर्ज था। उन्होंने साल 2014 में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट दीप्ति शर्मा ने अपने नाम की। इससे पहले उन्होंने बल्ले से 33 रनों का योगदान दिया था। अपने पहले ही मुकाबले में शानदार पारी खेलने वाली अमनजोत कौर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया। भारत द्वारा मिले 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 120 रन ही बना पाई।

ये भी पढ़ें : INDW vs SAW: कप्तान स्मृति मंधाना के इस एक फैसले से भारत को मिली शानदार जीत, साउथ अफ्रीका को 27 रन से दी मात