Placeholder canvas

पूरे अरब अमीरात के लिए जारी हुआ ENTRY PERMIT, यहाँ कीजिए APPLY; दुबई ने जारी किया LINK

कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से दुनिया के कई देशों ने अपने यहां पर दूसरे देशों से आने वाले प्रवासियो और टूरिस्ट जैसे लोगों की एंट्री बंद कर दी थी। दुनिया के देशों की लिस्ट में कई सारे देश शामिल हैं जिसमें एक UAE भी है। लेकिन अब UAE जाने वाले लोगों के एक खुश खबरी हैं, बता दें कि UAE में लोगों के लिए एंट्री परमिट की घोषणा कर दी है।

हाल ही में दुबई के रेजीडेंसी और फॉरनर्स अफेयर  के जनरल डाइरेक्टर (Dubai’s General Directorate of Residency and Foreigners Affairs) ने UAE में फिर से एंट्री परमिट के लिए एक बड़ी घोषणा की है। जनरल डाइरेक्टर ने UAE के सभी रेसिडेंट वीजा होल्डर्स को दुबारा से UAE में आने की इजाजत के लिए हां कहा है। इसके साथ ही उन्होंने इन लोगों के लिए स्पेशल वेबसाइट लिंक जारी किया है, जहां पर जा कर लोग अपना UAE एंट्री परमिट ले सकते है।

यूनाइटेड अरब अमीरात की तरफ से शुरू की गई ये स्पेशल सर्विस के जरिए वो सभी लोग वापस UAE जा सकते हैं जो वहां जाना चाहते है। बता दें कि ये सभी लोग दुनिया भर में लगे इंटरनेशनल फ्लाइट के रोक की वजह से UAE वापस नहीं आ पा रहे थे। लेकिन अब इन सभी लोगों को UAE में वापस एंट्री करने के लिए एंट्री परमिट मिल जाएगा।

uae 2

बस शर्ते ये हैं कि उसके पास वैलिड रेसिडेंट रहना चाहिए। इसी शुक्रवार की देर रात को दुबई के रेजीडेंसी और फॉरनर्स अफेयर के जरनल डाइरेक्टर की तरफ से जारी किए गए लिंक में आप UAE वापस आने के लिए अपनी टिकट बुक करने से पहले अपना रजिस्टर कराने जरूरी है, जिससे वो UAE में एंट्री कर सकते है।

LINK: (https://beta.smartservices.ica.gov.ae/echannels/web/client/guest/index.html#/issueResidentEntryPermission/request/708/step1?administrativeRegionId=1&withException=false)

वहीं UAE में वापस आने वाले रेसिडेंटी लोगों को देश में आने के बाद खुद का कोरोना वायरस टेस्ट करवाना होगा। इसके साथ ही अपने घर में 14 दिन के लिए खुद को सेल्फ क्वांरटाइन के करना होगा। यूनाइटेड अरब अमीरात ने ये सर्विस आने वाले पहले 2,00,000 नागरिको के लिए शुरू किया है।