Placeholder canvas

SL vs PAK: श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

SL vs PAK : श्रीलंका ने एशिया कप के सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी है। टॉस हारकर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 19 ओवर 1 गेंद में अपने सभी विकेट खोकर 121 रन बनाए थे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 17 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। 1 दिन के विश्राम के बाद यानी कि रविवार, 11 सितंबर को दोनों टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

शुरुआत रही थी बेहद खराब

pathum ni

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान द्वारा दिए गए 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने सिर्फ 2 रन जोड़कर अपने 2 विकेट खो दिए थे। श्रीलंका का पहला विकेट कुसल मेंडिस (0) के रूप में पवेलियन लौटा।

कुशल को हसनैन ने अपना शिकार बनाया। फिर हैरिस रऊफ ने गुनातिलका(0) आउट करके पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हैरिस रऊफ ने धनंजय डे सिल्वा को पवेलियन की राह दिखाकर श्रीलंका की टीम का स्कोर 29/3 कर दिया।

पथूम निसंका और राजपक्षे ने श्रीलंका को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

pathum2

इसके बाद पथूम निसंका और राजपक्षे ने 51 रनों की बेहतरीन साझेदारी करके श्रीलंका की टीम को मुश्किल से निकाला। उस्मान कादिर का शिकार बनने से पहले राजपक्षे ने 2 छक्के लगाकर 24 रन बना लिए थे। पथूम निसंका ने 48 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की शानदार पारी खेली।

उन्होंने टीम के कप्तान के साथ मिलकर श्रीलंका की जीत को आसान बना दिया। कप्तान दासुन शनाका ने 21 रनों का उपयोगी योगदान दिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हसनैन और हैरिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए।

रिजवान रहे नाकाम, बाबर आजम ने बनाएं सबसे ज्यादा 30 रन

श्रीलंका के खिलाफ सुपर4 के अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान(14) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्हें अपना पहला मैच खेल रहे प्रमोद मदुसान ने विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया। जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 30 रनों की पारी खेली।

हसरंगा ने पाकिस्तान को दिए लगातार झटके

श्रीलंका के खिलाफ टॉस हारकर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान की टीम लगातार विकेट खोती रही। धनंजय डे सिल्वा ने इस मुकाबले में खुशदिल शाह (4) को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, उन्होंने लगातार दो गेंदों पर इफ्तिखार अहमद (13) और आसिफ अली (0) को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को झकझोर दिया। पाकिस्तान की टीम ऐसे में मुकाबले में 121 रन ही बना सकी।