Placeholder canvas

T20 वर्ल्ड कप में क्या विराट कोहली करेंगे ओपनिंग? KL Rahul ने दिया मजेदार जवाब

एशिया कप 2022 में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ लंबे अंतराल के बाद शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे पहले साल 2019 के नवंबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में टेस्ट मुकाबले के दौरान शतक जड़ा था।

विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अपने कैरियर की कुल 71वीं सेंचुरी जड़ी है। विराट कोहली के बल्ले से यह सेंचुरी ओपनिंग करते हुए आई है। अब अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम की कमान संभाल रहे KL Rahul ने विराट कोहली को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग खिलाने को लेकर शानदार जवाब दिया है।

राहुल बोलें – ‘क्या मैं बाहर बैठू’

KL Rahul

विराट कोहली के धमाकेदार शतक के बाद अफगानिस्तान पर जीत दर्ज करने के बाद KL Rahul ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पत्रकारों के सवाल लेते हुए जवाब दिया।

उनसे प्रेस वार्ता के दौरान पूछा गया कि क्या विराट कोहली आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करेंगे। इस सवाल के जवाब में किया राहुल ने कहा कि क्या आप चाहते हो मैं बाहर बैठूं।

KL Rahul के बाद विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि विराट कोहली का फॉर्म में लौटना टीम के लिए सुखद संकेत है। उनके फॉर्म में लौटने से मुझे काफी खुशी है।

83 इनिंग्स के बाद विराट के बल्ले से निकला है शतक

virat best t20.

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में फॉर्म में चल रहे हैं और इसी क्रम में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के एक मुकाबले में 61 गेंदों पर 122 रनों की शानदार पारी खेली है।

विराट कोहली को अपना 71वा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के लिए 1021 दिन और 83 इनिंग्स का इंतजार करना पड़ा है। यानी कि विराट के बल्ले से 84 वीं इनिंग में अंतरराष्ट्रीय शतक आया है।

71 वें शतक का विराट ने इन्हे दिया श्रेय

virat 2022 cen

विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली। शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए इस शतक का श्रेय अपनी पत्नी और बेटी को दिया है।

उन्होंने कहा,” वो अनुष्का ही हैं जो खराब दौर में भी मेरे साथ हमेशा खड़ी रहीं। वे हमेशा मुझे सही मार्गदर्शन देती रहीं, मुझे चीज़ों को सही तरीके से देखना सिखाया, जिसकी वजह से आज मैं इस स्थिति में पहुंच पाया हूं।”