Placeholder canvas

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को मिली सेमीफाइनल में हार की 3 बड़ी वजहें, आखिरी सबसे अहम

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बल्लेबाजी के लिए भेजे गए मोहम्मद रिजवान और फखर जमां ने तेजी से अर्धशतक जमाया जिससे पाकिस्तान ने चार विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

पारी की शुरुआत करते हुए रिजवान ने 52 गेंदों में 67 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए, जबकि जमान 32 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने 38 रन देकर दो विकेट लिए।

images 2021 11 12T072524.703

स्कोर का पीछा करते हुए, डेविड वार्नर ने 49 रन बनाए, जबकि मैथ्यू वेड ने 17 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेली और मार्कस स्टोइनिस 31 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे।ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। शादाब खान 4/26 के आंकड़े के साथ पाकिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।

फाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया का सामना रविवार को न्यूजीलैंड से होगा।

पाकिस्तान की हार के तीन कारण

टॉस

11 11 2021 14 23 05 australia 8

अमूमन जैसा देखा गया है रात के मैच में दुबई की पिच में टॉस जीतने वाली ही टीम अक्सर मैच जीती है। ठीक वैसा ही कल हुआ। दुबई जैसी जगह में ओंस के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए अक्सर मुश्किलें पैदा होती है। पाकिस्तान के साथ भी ऐसा ही हुआ। टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो उनके लिए मैच के अंत में सही भी साबित हुआ।

ये भी पढ़ें- जीती हुई बाजी हार गया पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मौके पर कमाल दिखाकर बनाई फाइनल में जगह

हसन अली द्वारा वेड का ड्रॉप्ड कैच

images 2021 11 12T072434.890

मैच का टर्निंग पॉइंट शाहीन के 18 वे ओवर की तीसरी गेंद में मिड-विकेट बाउंड्री पर हसन अली द्वारा वेड का कैच ड्राप करना था। इस कैच ड्राप होने के बाद ऑस्ट्रलिया को 9 बॉल में 18 रन की जरूरत थी। ये 18 रन वेड ने केवल 3 बॉल में लगातार 3 छक्के लगाकर एक ओवर पहले ही बना लिए। अगर हसन वह कैच पकड़ते तो शायद मैच का रुख कुछ और होता क्योंकि स्टोनिस और वेड की जोड़ी के बाद कोई भी फुल टाइम बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नहीं था।

स्टोनिस और मैथ्यू वेड की नाबाद साझेदारी

330428.7

डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल के छोटे से अंतराल में विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रलिया की आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी। टीम को अभी भी 81 रन की आवश्यकता थी। क्रीज़ पर टीम की आखिरी फुल टाइम बल्लेबाजी जोड़ी मौजूद थी। केवल एक विकेट पाकिस्तान को जीत की दहलीज पर ला देता। पर वेड 17 गेंदों में 41 और स्टोनिस 30 गेंदों में 40 रन की नाबाद साझेदारी पाकिस्तान टीम की हार का कारण बनी।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को मिली हार के बाद भारतीय फैंस ने लिए कुछ यूं मजे, ट्वीटर पर दी ऐसी प्रतिक्रिया