Placeholder canvas

वर्ल्ड कप में हार के बाद BCCI का बड़ा एक्शन, चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी बर्खास्त

चेतन शर्मा: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था। टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी बर्खास्त

वहीं अब इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया। इसके साथ ही बीसीसीआई ने अब चीफ सेलेक्टर समेत कुल पांच पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

आपको बता दें, चेतन शर्मा के कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया साल 2021 में खेले गए टी20 विश्वकप के समय नॉकआउट चरण में पहुंच नहीं सकी थी। इसके अलावा टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार गई थी। वहीं अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से भी हारकर बाहर होना पड़ा था।

देखा जाए तो चेतन शर्मा, हरविंदर सिंह, सुनील जोशी, और देबाशीष मोहंती  का राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में कार्यकाल बेहद ही कम दिन रहा। इनमें से कुछ की नियुक्ति तो साल 2021 में की गई थी। आमतौर पर यह देखा गया है कि किसी भी सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता का कार्यकाल चार साल का होता है और जरूरत पड़ने पर उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला।

वहीं अब बीसीसाई ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (सीनियर पुरुष) के लिए आवेदन मंगाए है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर है।

ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने किया रिटेन, क्या आईपीएल 2023 में मिलेगा डेब्यू का मौका?

बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (सीनियर पुरुष टीम) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करती है. जो उम्मीदवार उक्त पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन पर विचार करने के लिए मानदंडों को पूरा करना होगा।’

आवेदन के लिए जानिए क्या हैं नियम?

चयनकर्ता पद के लिए जो आवेदन मांगे गए हैं। उसके अनुसार आवेदनकर्ताओं को कम से कम सात टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी या 10 वनडे के साथ 20 प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव जरूरी है। इसके अलावा आवेदक कम से कम पांच साल पहले संन्यास लिया हो।

वहीं आवेदनकर्ता अगर पांच वर्षों के लिए किसी भी क्रिकेट समिति (जैसा कि बीसीसीआई के नियमों और विनियमों में परिभाषित है) का सदस्य रहा है, वह चयन समिति का सदस्य बनने के लिए पात्र नहीं होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 28 नवंबर 2022 है। उस दिन शाम छह बजे तक आवेदन जमा करने होंगे।

ये भी पढ़ें- 3 कारण, रोहित शर्मा को छोड़ देनी चाहिए टीम इंडिया के T20 की कप्तानी, आखिरी सबसे अहम