Placeholder canvas

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, T20 विश्व कप से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

भारतीय टीम को टी20I वर्ल्ड कप से पहले एक बहुत बड़ा झटका लगा हैं। पीटीआई की रिपोर्ट की माने तो भारत के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के वजह से टी20I वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई के एक सीनियर ऑफिशियल ने बताया कि उनकी इंजरी काफी गंभीर है और वह करीब 6 महीने क्रिकेट फील्ड से बाहर रहेंगे।

भारत की डेथ ओवर गेंदबाजी अब भी चिंता का विषय, बुमराह के बाहर होने से बढ़ी टीम की मुश्किलें 

भारत को पहले ही रविंद्र जडेजा के रूप में एक झटका लग चुका है। घुटने की सर्जरी के कारण वह भी टी20I वर्ल्ड कप से बाहर है। अब बुमराह के बाहर होने के कारण टीम की मुश्किल और बढ़ गई है। भारत पिछले कुछ समय से डेथ ओवर में खराब गेंदबाजी के चलते मैच हारती आ रही है। माना जा रहा था कि बुमराह की वापसी से ये दिक्कत हल हो जाएगी। पर अब भारत को ये बुरी खबर मिली हैं। इसके चलते भारत के वर्ल्ड कप जीतने के सपने को भी बहुत बड़ा झटका लगा है।

दीपक चाहर या मोहम्मद शमी हो सकते है जसप्रीत बुमराह का विकल्प, अभी दोनो स्टैंडबाय खिलाड़ी

अब जब बुमराह टीम से बाहर हो चुके है। ऐसे में स्टैंडबाय खिलाड़ी जिन्होंने कल साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी दीपक चाहर उनकी जगह ले सकते है। भारत के पास मोहम्मद शमी के रूप में एक और विकल्प है। अब देखना होगा कि मैनेजमेंट दीपक के फॉर्म को देखते हुए उन्हें मौका देगी या फिर अनुभव के आधार पर मोहम्मद शमी, जो अभी खुद कोविड से रिकवर किए हैं।

आपको बता दे इन खिलाड़ियों के अलावा भारत की टी20I स्क्वाड में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल बतौर तेज गेंदबाज जुड़े हुए है। भुवनेश्वर पिछले बहुत समय से डेथ ओवर में काफी खराब गेंदबाजी कर रहे है। ऐसे में डेथ ओवर की सारी जिम्मेदारी हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह के ऊपर आ जायेगी।

ये भी पढ़ें- IND vs SA 1st T20: जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग 11 से बाहर देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर दिया ऐसा रिएक्शन