Placeholder canvas

T20 वर्ल्ड कप में कौन ले सकता है Jasprit Bumrah की जगह? रेस में ये दो खिलाड़ी सबसे आगे

भारत को टी20I वर्ल्ड कप से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है। भारत के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट Jasprit Bumrah बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के वजह से स्क्वाड से बाहर हो गए हैं।

भारत का पेस अटैक वैसे भी उनकी गैर मौजूदगी में हमेशा कमजोर नजर आया हैं। खासकर डेथ ओवर में। अब जब Jasprit Bumrah टीम से बाहर हो गए है। दो ऐसे खिलाड़ी लिस्ट में सबसे आगे है जो Jasprit Bumrah को रिप्लेस कर सकते है। ये खिलाड़ी है स्टैंड बाय खिलाड़ी, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर।

मोहम्मद शमी के पास है ढेर सारा अनुभव, पर हाल में नहीं खेले है ज्यादा मैच

shami aur bumrah

बात करे मोहम्मद शमी की तो वह जस्ट अभी कोविड से रिकवर हुए हैं। उन्होंने छोटे फॉर्मेट में हाल में ज्यादा मैच नहीं खेले है। पर अगर अनुभव की बात करे तो मोहम्मद शमी के पास बहुत सारा अनुभव है।

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मैनेजमेंट उनके अनुभव को प्रायोरिटी देता है या नहीं। शमी ने 17 टी 20I खेले है जिसमें 18 विकेट हासिल किए हैं। हाल में उन्होंने वन डे में भारतीय द्वारा सबसे जल्दी 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

दीपक चाहर ने वापसी के बाद दिखाया है दमखम, बल्लेबाजी भी कर सकते है

दीपक चाहर ने कल ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पावरप्ले में दो विकेट हासिल किए। वह लय में नज़र आ रहे है। ऐसे में प्रदर्शन के हिसाब से दीपक चाहर टीम की पहली पसंद होने चाहिए। साथ ही दीपक काफी हद तक बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। उनके नाम 22 टी 20I में 28 विकेट है। वह बुमराह के सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकते है।

इन दोनो के अलावाज उमेश यादव और मोहम्मद सिराज के नाम भी आगे आ रहे हैं। अब ये देखने के लिए टीम मैनेजमेंट किस पर भरोसा जताती है। कुछ दिनों का इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : द्रविड़-रोहित नहीं बल्कि इस शख्स को दिया अर्शदीप सिंह ने दिया अपने शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट