Placeholder canvas

रोहित शर्मा लंबे समय के लिए टीम इंडिया के कप्तानी का विकल्प नहीं, बोले सरनदीप सिंह

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत के पहले ही बता दिया था कि वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद वह टी-20 टीम इंडिया की कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे। टीम इंडिया कोहली के इस्तीफा देने के फैसले के बाद से ही नए कप्तान की तलाश में जुट गई। माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने T-20 फॉर्मेट की कप्तानी के लिए रोहित शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी है। मगर ऐलान नहीं किया है।

वहीं इसी बीच पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने एक बड़ी बात कही है। सरनदीप सिंह का साफ मानना है कि सीमित ओवरों में विराट कोहली के इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर पहली पसंद है। मगर वह लंबे समय तक इस पद पर बनी नहीं रह पाएंगे। मौजूदा विश्वकप की समाप्ति के बाद कोहली इस्तीफा दे देंगे। कोहली के इस्तीफा देने के बाद कप्तानी के लिए रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है।

ये भी पढ़े- भारतीय टीम में नजर आ रहा दो गुट, एक विराट कोहली के साथ हैं तो दूसरा उनके खिलाफ: शोएब अख्तर

कप्तान के तौर पर ज्यादा दिन टीम इंडिया को सेवायें नहीं दे पाएंगे रोहित शर्मा

saran cr

पूर्व सिलेक्टर पूर्व सिलेक्टर संदीप सिंह ने कहा कि T-20 वर्ल्ड कप में अभी टीम इंडिया काफी बुरे दौर से गुजर रही है। और इसीलिए विराट कोहली की कैप्टंसी को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में सरनदीप सिंह ने कहा कि रोहित शर्मा इस पद के लिए सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं। लेकिन वह बहुत सीमित समय के लिए ही इस भूमिका को निभा सकेंगे।

टीम के भविष्य को ध्यान में रखते हुए चुना जाये इंडिया का कप्तान

RAHUL D 1 1

पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘रोहित एक अच्छा ऑप्शन हैं (लिमिटेड ओवरों की टीम की कप्तानी के लिए) और आपके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। लेकिन, चयन समिति को यह फैसला लेना है कि क्या उन्हें कुछ सालों (2023 वनडे वर्ल्ड कप तक) के लिए कप्तान बनाया जाए या ऐसे खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंपी जाए जो लंबे समय तक टीम की लीड कर सकता है।”

सरनदीप सिंह ने भारतीय टीम की कप्तानी पर बात करते हुए आगे कहा,“अगर प्रबंधन बहुत आगे के बारे में सोच रही है तो केएल राहुल और ऋषभ पंत अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं।” दरअसल अभी यह खबर भी आ रही है कि T20 World Cup के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम मैच खेलेगी।”

ये भी पढ़े- वीरेंद्र सहवाग ने कर दी भविष्यवाणी, बताया इस बार कौन सी टीम बनेगी टी20 वर्ल्ड कप की विजेता?

आपको बता दें कि 17 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई और चयनकर्ताओं के बीच होने वाली मीटिंग में टीम इंडिया की एकदिवसीय मुकाबलों के लिए कप्तान कोहली के भविष्य पर चर्चा की जानी है।