भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद बहाना ढूंढते दिखी PAK कप्तान बिस्माह मारूफ, इन्हें माना हार का जिम्मेदार
भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद बहाना ढूंढते दिखी PAK कप्तान बिस्माह मारूफ, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में अपनी चिर- प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से पीट कर टूर्नामेंट की शुरुआत की है। मेहमान टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 150 रनों का टारगेट सेट किया था।

जवाब में भारतीय टीम की महिला खिलाड़ियों ने एक ओवर पहले ही अपने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के हाथों हाई वोल्टेज मुकाबला हार कर पाकिस्तान की कप्तान निराश नजर आई। उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी टीम से कुछ गलतियां हुई हैं। मुकाबले के बाद उन्होंने हार के कारणों का खुलासा किया है।

‘हां हमसे कुछ गलतियां हुई हैं…’

भारत के हाथों मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बिस्माह मारूफ ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “हम हर समय खेल में थे, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला। हमने गेंद से गलतियां कीं। हम अगले मैच में बेहतर करने की कोशिश करेंगे। बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। आयशा ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया।”

ये भी पढ़ें :32 साल के पाकिस्तानी खिलाड़ी का बल्ला खामोश, 7वें नंबर पर केकेआर के धुरंधर ने मचाया गदर, शाकिब अल हसन की टीम हारी

कप्तान बिस्माह मारूफ ने खेली थी धुआंधार पारी

पाकिस्तान के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरी मारूफ ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से नाबाद 68 रनों की तूफानी पारी खेली। उनका बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट ‌123.64 का रहा। मारू पाकिस्तान के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रही।

गौरतलब है कि महिला क्रिकेट टीम ने अपनी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को हराकर भारतीय फैंस को खुशियां मनाने का मौका दिया है। भारतीय टीम ने आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2023 में सफर की शुरुआत बेहद शानदार की है। उसकी कोशिश रहेगी कि वह अब शेष बचे लीग मुकाबलों में भी शानदार प्रदर्शन करें।

ये भी पढ़ें :IND W vs PAK W: ऋचा-जेमिमा ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और पाकिस्तान के जबड़े से छीन लिया जीत