IPL ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार, अब बल्ले से मचाया कोहराम और अपनी टीम को बना दिया इंटरनेशल टी20 लीग का चैंपियन

इंटरनेशल टी20 लीग: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जा रही इंटरनेशल टी20 लीग का सफल समापन हो चुका है। इस लीग का फाइनल मुकाबला डेजर्ट वाइपर्स और गल्फ जायंट्स के बीच खेला‌ गया। खिताबी मुकाबले में गल्फ जायंट्स की टीम ने डेजर्ट वाइपर्स को 7 विकेट से पराजित करके खिताब जीत लिया।

टीम को फाइनल में जीत दिलाने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज क्रिस लिन को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया था।

अब उन्होंने अपने बल्ले से आईपीएल फ्रेंचाइजियों को तगड़ा जवाब दिया है। डेजर्ट वाइपर्स 137 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गल्फ जायंट्स के लिए क्रिस लिन ने 50 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्का उड़ा कर 72 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत टीम पहले सत्र में ही चैंपियन बनने में कामयाब रही।

श्रीलंका के इस खिलाड़ी ने भी फाइनल में दिखाया दम

दुबई स्थित स्टेडियम में खेले गए डेजर्ट वाइपर्स और गल्फ जायंट्स के बीच खिताबी मुकाबले में गल्फ जायंट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत उम्मीद के अनुरूप नहीं रही। उसके चार खिलाड़ी 44 रनों के कुल योग पर ही पवेलियन लौट गए थे।

ऐसे में संकट की परिस्थिति में श्रीलंका के वानिंदू हसारंगा क्रीज पर उतरे। उन्होंने बल्ले से तूफान लाते हुए 27 गेंदों पर छह चौके और दो करारे छक्के उड़ाए। उन्होंने 55 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके दम पर डेजर्ट वाइपर्स की टीम स्कोर बोर्ड पर 146 रन लगाने में कामयाब रही।

ये भी पढ़ें :आईसीसी ने किया साल 2022 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 का ऐलान, इन 3 भारतीय को मिली जगह, देखें लिस्ट

लिन‌ ने किया वाइपर्स के गेंदबाजों पर करारा प्रहार

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली गल्फ जायंट्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे क्रिस्लीन शुरू से ही एक अलग अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखाई दिए। मुकाबले में एक समय गल्फ जायंट्स की टीम 26 रन पर अपनी शुरुआती दो विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिस लिन और गेरहार्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े।

गेरहार्ड ने 30 रनों की पारी के दौरान एक चौका और एक छक्का लगाया। दूसरी तरफ क्रिस लिन बलिया से धमाका करते रहे और उन्होंने 50 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 72 रन ठोंक डाले।

ऐसे में उनकी टीम 19वे ओवर में ही जीत हासिल करने में कामयाब रही। टीम के लिए कैरेबियाई बल्लेबाज हेटमायर ने 13 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए। गल्फ जायंट्स की टीम फाइनल मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स को मात देने में कामयाब रही।

ये भी पढ़ें :33 साल के धुरंधर बल्लेबाज ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, पूरी टीम हुई फेल, फिर 136 के स्ट्राइक से रन ठोक दिलाई शानदार जीत