Placeholder canvas

CM योगी बोेले, हिंदुओं ने नवरात्र और राम नवमी घर में मनाई, अब आप भी रमजान घर में मनाएं

New Delhi: कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को भारत में फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने देश में लॉकडाउन 17 माई के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रदेश के सभी लोगों से अपील की है वो कोरोना की इस लड़ाई में सरकार का पूरा साथ दे।

एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कोरोना खिलाफ अपनी तैयारी, जमातियों के व्यवाहर और प्रशासन की कड़ाई को लेकर सरकार की कोशिशों को सबके सामने रखा है। इस बीतचीत के दौरान सीएम योगी ने प्रदेश के सभी नागरिको से घर में रहकर त्योहार सेलिब्रेट करने की अपील की है।

1 1

सीएम योगी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि- “हमने सभी धर्माचार्यों से बात कर ली है। हमारे प्रदेश में मंदिर , मस्जिद चर्च और गुरुद्वारा सब है। हमें खुद कोरोना से बचना है और लोगों को भी इससे बचाना है। पूजा से लेकर नमाज तक सारी इबातत घर से हो सकती है। जान है तो जहान है। देश के सभी हिन्दुओं ने नवरात्रों की पूजा घर में ही रह कर की थी। उस समय कोई भी हिन्दू मंदिर नहीं गया, और घर में ही राम नवमी मनाई थी। ऐसे मौके पर उन्होंने किसी बड़ा कार्यक्रम का प्रोग्राम पर नहीं किया था। इसलिए मैं अपीन करता हूं कि लोग रमजार भी घर पर ही रहकर मनाए, और किसी बड़े जल्शे का आयोजन ना करे। ”

UP में बाकी राज्य से आने वाले मजदूर कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की लड़ाई में उनके सामने एक बड़े चैलेंज की तरह है। कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में UP सरकार सामने ये एक बहुत ही बड़ी चुनौती और जिम्मेदारी है। इस लिए सरकार को इस समस्या से निपटने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। हाल ही में सीएम योगी ने कहा कि देश के दूसरे राज्यों से काफी बड़ी गिनती में मजदूर आ रहे है। लेकिन सरकार को पहले से ही इस समस्या के बारे पता था। इस लिए प्रदेश में करीब 10 लाख मजदूरो को क्वरांटाइन करने का इंतजाम किया जा चुका है।