CSK ने जिस खिलाड़ी की कर दी थी छुट्टी, अब बल्ले से लगातार बरसा रहा रन, आईपीएल 2023 नीलामी में लग सकती है सबसे बड़ी बोली
CSK ने जिस खिलाड़ी की कर दी थी छुट्टी, अब बल्ले से लगातार बरसा रहा रन, आईपीएल 2023 नीलामी में लग सकती है सबसे बड़ी बोली

आईपीएल 2023: सीएसके की टीम जो इस साल आईपीएल में कुछ खास नहीं रही थी से फिर एक बहुत बड़ी गलती हो गई है। टीम ने आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले एक ऐसे खिलाड़ी को रिलीज कर दिया जो रिलीज होने के बाद लगातार बल्ले से रन बना रहा है।

इतना ही नहीं उसके ये रन बहुत अच्छी स्ट्राइक रेट से आ रहे हैं। अब इस खिलाड़ी को अपनी टीम में रखने के लिए हर फ्रेंचाइजी के होड़ लगी रहेगी।

विजय हजारे ट्रॉफी में रहे थे हाईएस्ट स्कोरर, लिस्ट A में इंडिविजुअल हाईएस्ट स्कोरर का रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

अभी कुछ समय पहले ही सीएसके ने नारायण जगदीशन को रिलीज किया था। रिलीज होने के बाद जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर रन बरसाए।

ये भी पढ़ें- Ind W vs Aus W: कप्तान हरमनप्रीत कौर की एक गलती पड़ी भारतीय टीम पर भारी, ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाया जीता हुआ मैच

जहां वह इस टूर्नामेंट के हाईएस्ट स्कोरर रहे। वही अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में तो वो लिस्ट A मैच में पूरे विश्व में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस मैच में 277 रन ठोक डाले।

रणजी ट्रॉफी में फिर अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ ठोका शतक

उनका ये फॉर्म अब भी उसी तरह बरकरार है। हाल में रणजी ट्रॉफी चल रही है। ये क्रिकेट का लंबा फॉर्मेट होता है पर इसमें भी जगदीशन ने गजब के रन रेट के साथ शतक ठोक दिया। तमिलनाडु के लिए खेलते हुए उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ केवल 97 गेंदों पर 116 रन बना डाले। जिसमें 16 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

उनके ये रन 120 की स्ट्राइक रेट से आए। अगर वह इसी तरह से खेलते गए तो 23 दिसंबर को होने वाली नीलामी में उनके लिए कई टीम लड़ती हुई नज़र आ सकती हैं।

साथ ही इनपर अगर आईपीएल 2023 के नीलामी में सबसे बड़ी बोली लगती है तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए शायद ही कोई टीम हो जो इनपर बोली न लगाना चाहती हो।

ये भी पढ़ें- Ind vs Ban : रविचंद्र अश्विन और कुलदीप यादव ने बल्ले से दिखाया दमखम, लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 348/7