Placeholder canvas

CSK vs LSG: केएल राहुल ने जीता टाॅस, लखनऊ टीम से इस स्टार खिलाड़ी की छुट्टी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2023 में आज, 3 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मैच खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

आज के मुकाबले में केएल राहुल ने टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह अंतिम 11 में यश ठाकुर को मौका दिया है। वहीं, चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया।

Head To Head : CSK vs LSG

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पिछले सीजन में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) के बीच अब तक केवल 1 ही मुकाबला खेला जा सका है। जिसमें लखनऊ की टीम ने चेन्नई को हराया था।

ऐसे में इस बार जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने हार से शुरुआत की है और लखनऊ ने जीत से आगाज किया है तो लखनऊ सुपरजाइंट्स का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भारी लग रहा है।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: संजू-बटलर ने ठोकी धमाकेदार फिफ्टी, युजवेंद्र चहल ने गेंद से मचाया कहर, भुवनेश्वर की टीम हारी

पिछले मुकाबलों में दोनों टीमों का ऐसा रहा है

मौजूदा सत्र का पहला मुकाबला खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पहले ही मुकाबले में गुजरात टाइटंस(GT) के हाथों बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था।

जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 1 अप्रैल को घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 50 रनों से पराजित करते हुए अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी।

गौरतलब है कि अब तक टूर्नामेंट में कुल 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिनमें से पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपने नाम किया था। दूसरे मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से डकवर्थ लुईस मेथड के अंतर्गत हराया था।

तीसरे मुकाबले में लखनऊ की टीम ने दिल्ली को 50 रनों से पीटा था। टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से मात दी थी। जबकि पांचवें मुकाबले में आरसीबी की टीम ने एकतरफा अंदाज में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से शिकस्त दी है।

ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), कायेल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान।

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दुबे, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर।

ये भी पढ़ें-विराट कोहली ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज